The Lallantop

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, गेंदबाजों के बाद राहुल का कमाल

IND vs WI के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर इंडियन टीम वेस्टइंडीज से महज 41 रन पीछे है

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल पहली दिन के खेल के बाद नाबाद लौटे (फोटो: AP)

भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है. अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं. अब पहली पारी के आधार पर इंडियन टीम वेस्टइंडीज से महज 41 रन पीछे है. जबकि अभी टीम इंडिया के हाथ में 8 विकेट हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला इंडियन बॉलर्स ने गलत साबित कर दिया. सिराज ने 11 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. तेजनरायण चंद्रपॉल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरे ओपनर जॉन केम्पबेल 8 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए. एलिक एथनाज और ब्रैंडन किंग भी कुछ खास नहीं कर सके. एलिक एथनाज 12 और ब्रैंडन किंग 13 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों को सिराज ने ही आउट किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आप इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज में बिजी हैं, उधर हमारे लड़कों ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया

वेस्टइंडीज की बैटिंग फ्लॉप

कप्तान रोस्टन चेज ने कुछ देर विकेट पर रुकने की कोशिश की. लेकिन वह भी 24 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए. शाई होप ने 26 और जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 150 के आसपास पहुंचाया. लेकिन इनके अलावा कोई और बैटर टिक नहीं सका. और पूरी टीम 44.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सिराज ने चार, बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए. जबकि वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला. बुमराह ने भी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए. वो सबसे कम गेंदों पर भारत में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. बुमराह ने 1746 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की.

जवाब में टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप हुई. हालांकि इस दौरान बारिश ने भी खलल डाला. लेकिन कुछ देर बाद खेल फिर से शुरू हो गया. खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही यशस्वी 36 रन बनाकर जायडन सिल्स की गेंद पर शाई होप को कैच दे बैठे. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन बैटिंग करने उतरे. हालांकि उन्होंने निराश ही किया. सुंदर सात रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर LBW हो गए. लेकिन यहां से केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर संभलकर बैटिंग की और दोनों ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

Advertisement

वीडियो: स्मृति मंधाना ने विराट कोहली को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया

Advertisement