The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Indian U19 team beat AUS U19 by an innings and 58 runs Vaibhav sooryavanshi

आप इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज में बिजी हैं, उधर हमारे लड़कों ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया

Indian U-19 Team ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. वो भी पारी और 58 रनों के बड़े अंतर से

Advertisement
ind vs aus, vaibhav sooryavanshi, Cricket
इंडियन U-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया (फोटो: x)
pic
रविराज भारद्वाज
2 अक्तूबर 2025 (Published: 04:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय अंडर-19 टीम (Indian U-19 Team) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. वो भी पारी और 58 रनों के बड़े अंतर से. मुकाबले में टीम इंडिया ने हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और आसान जीत हासिल की.

मैच की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 243 रनों पर सिमट गई थी. टीम के लिए स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. जबकि जेड हॉलिक ने 38 और विल ने 21 रन बनाए थे. भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन के खाते में सबसे ज्यादा 5 विकेट आए थे. जबकि किशन कुमार ने तीन विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें: बुमराह-सिराज के आगे वेस्टइंडीज पस्त, 162 रनों पर सिमटी पहली पारी

सूर्यवंशी-वेदांत का धमाल

बारी जब टीम इंडिया के बैटिंग की आई तो वैभव सूर्यवंशी ने गदर काट दिया. युवा ओपनर ने केवल 86 बॉल पर 113 रन ठोंक दिए. उनकी पारी में नौ चौके और आठ छक्के शामिल रहे. 78 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. 14 साल के इस खिलाड़ी का भारतीय अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला रेड बॉल मैच भी था. 131.39 की स्ट्राइक रेट से जमाया यह शतक ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में उनका दूसरा शतक था. वहीं, यह ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से निकला पहला शतक था. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यूथ टेस्ट में अब तक का सबसे तेज शतक भी रहा.

वैभव ने मैच में वेदांत त्रिवेदी के साथ 152 रन की साझेदारी की. वेदांत त्रिवेदी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. इस पारी में 19 चौके शामिल थे. जबकि खिलन पटेल ने 49 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया. टीम इंडिया की पहली पारी 428 रनों पर समाप्त हुई और उन्हें पहली पारी के आधार पर भारत को 185 रनों की बढ़त मिली.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग का हाल और भी खराब रहा और पूरी टीम महज 127 रनों पर सिमट गई. इस इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए आर्यन शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अमोलजीत सिंह और खिलान पटेल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. दोनों टीम्स के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से ब्रिसबेन में ही खेला जाएगा.

वीडियो: हैरिस रऊफ के फाइटर जेट वाले इशारे का बुमराह ने तगड़ा जवाब दे दिया

Advertisement

Advertisement

()