वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में काफी स्ट्रगल कर रही है. इसका सबसे ताज़ा उदाहरण हमें अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला. जहां कैरिबियन टीम किसी भी इनिंग में 50 ओवर तक भी नहीं टिक पाई. टीम के इस प्रदर्शन से वहां के दिग्गज क्रिकेटर डेरन सैमी (Daren Sammy) काफी निराश नजर आए. उन्होंने टीम की खस्ताहालत के लिए टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ऐसी हालत देख गुस्साए पूर्व कप्तान, बोले- 'बिल्कुल कैंसर की तरह...'
West Indies टीम के साधारण प्रदर्शन से वहां के दिग्गज क्रिकेटर Daren Sammy काफी निराश नजर आए. उन्होंने टीम की खस्ताहालत के लिए टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है.
.webp?width=360)

पूर्व कप्तान सैमी के मुताबिक टीम में समस्या कोई एक-दो साल पहले शुरू नहीं हुई थी, बल्कि यह बहुत पहले से चली आ रही है. TOI में छपी खबर में न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से सैमी ने कहा,
मैंने पिछली बार कहा था कि हमने आखिरी बार टेस्ट सीरीज 1983 में जीती थी, उसी समय मेरी मां ने मुझे जन्म दिया था. अब मुझे पता है कि मैं हर किसी की नजरों में हूं. हम हर किसी से आलोचना सहने के लिए तैयार हैं. लेकिन समस्या की जड़ दो साल पहले शुरू नहीं हुई थी. यह कुछ ऐसा है जो बहुत पहले से शुरू हुआ था.
सैमी ने आगे कहा,
यह ऐसा है जैसे शरीर में पहले से ही कैंसर हो. अगर आपको कैंसर नहीं है, तो आप जानते हैं क्या होता है. और वैसे भी, यह ब्रेस्ट कैंसर महीना है. इसलिए इसे ऐसे देखना सही है कि हमारी समस्याएं सतही नहीं हैं. यह हमारे सिस्टम में गहराई तक जड़ें जमा चुकी हैं. हम केवल वही कर सकते हैं जो हमारे पास है और जो लोग तैयार हैं उनके साथ. कुछ फ्रेंचाइजियों से मुकाबला करने की हमारी अक्षमता हमेशा एक मुद्दा रही है.
सैमी ने साथ ही कहा,
लेकिन मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों से कहता हूं, अगर हम शिकायत करते हैं कि हमारे पास सबसे अच्छी सुविधाएं नहीं हैं, पर्याप्त लोग नहीं हैं, जैसे अन्य टीमों के पास हैं, या हमारे पास सबसे बेहतरीन तकनीक नहीं है, तो यह कोई रहस्य नहीं है. दुनिया की टॉप 3-4 टीम्स और निचली तीन-चार टीम्स के बीच यही अंतर है. फाइनेंस को लेकर हम काफी लंबे समय से स्ट्रगल कर रहे हैं.
बताते चलें कि वेस्टइंडीज की टीम ने साल 1983-84 में आखिरी बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं, साल 2002 के बाद वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ हर टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है. पहले मैच में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाना है. अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में वापसी कर पाती है या नहीं.
वीडियो: केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में किया कमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक