एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद अब भारतीय टीम की नजर दो अक्टूबर को शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर है. दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. टीम ने अल्जारी के रिप्लेसमेंट का भी एलान किया है. बोर्ड ने गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स को जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया है.
भारत में टेस्ट सीरिज़ से पहले वेस्टइंडीज को एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ बाहर
वेस्टइंडीज ने बहुत पहले अपनी टीम का एलान कर दिया था. इस टीम की कप्तानी रोस्टन चेज करेंगे. दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी.
.webp?width=360)

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा,
अल्जारी जोसेफ पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें अनकंफर्टेबल फील हो रहा था. इस शिकायत के बाद उनका स्कैन किया गया. इस स्कैन के बाद पता चला कि पहले ठीक हो चुकी पीठ के निचले हिस्से की चोट फिर उभर आई है.
बयान के अनुसार,
जेसन होल्डर ने ठुकराया प्रपोजलनेपाल के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए कवर के तौर पर एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेल चुके जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल किया गया है.
नेपाल के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए कवर के तौर पर एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेल चुके जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने पूर्व निर्धारित ‘फिटनेस टेस्ट’ से गुजरने के लिए भारत में टीम में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
इससे पहले तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ भी चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए थे. उनकी जगह ऑलराउंडर जोहान लेन को टीम में शामिल किया गया जिन्हें डेब्यू का इंतजार है. शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर हो से रही है. सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगी.
वेस्टइंडीज की अपडेटेड टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन, केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, जोहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे और जेडन सील्स.
वीडियो: एशिया कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के खूब मज़े लिए