The Lallantop

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के फैन हुए दिग्गज साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, बोले- ''उनकी सबसे बड़ी ताकत...''

IND vs SA मैच में 5 विकेट लेने वाले अर्शदीप 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए. ऐसे में साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर Shaun Pollock ने इंडियन पेसर की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
post-main-image
अर्शदीप सिंह की बेहतरीन बॉलिंग (AP)

भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया. जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच को इंडियन टीम ने बड़ी आसानी से 8 विकेट से जीत लिया. वो भी महज 16.4 ओवर्स में. मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आवेश खान ने गदर काट दिया. मैच में 5 विकेट लेने वाले अर्शदीप 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.  जिसके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने इंडियन पेसर की जमकर तारीफ की है.

Advertisement

अर्शदीप ने अपने 10 ओवर्स में कुल 37 रन देकर पांच विकेट निकाले हैं. और इसके साथ अर्शदीप साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पांच विकेट निकाले वाले पहले इंडियन पेसर भी बन गए हैं. ऐसे में पोलॉक ने अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वो मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

''मुझे लगता है ये एक बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. मुझे याद है कि पिछली बार जब दोनों टीम्स के बीच यहां T20I मैच हुआ था, तब अर्शदीप ने शुरुआत में बॉलिंग नहीं की थी. लेकिन इस बार उन्हें ऐसा करने का मौका मिला. जिसका उन्होंने फायदा उठाया. अर्शदीप की खास बात ये है कि वो मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं. जब मौका मिलने पर विकेट लेना होता है तो साहसिक नजरिया चाहिए होता है. और अर्शदीप के अंदर ये चीज है.''

Advertisement

पोलॉक ने आगे कहा,

''पिछले कुछ सालों में मैंने ये देखा है कि अर्शदीप शुरुआती ओवर्स में गेंद को आगे की तरफ डालते हैं. जबकि आखिरी के ओवर्स में वो यॉर्कस और स्लोअर बॉल्स का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं. ये उन्हें काफी प्रभावी बनाता है. लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंद को काफी अच्छे से स्विंग कराया. जिसने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को सरप्राइज कर दिया.''

 

ये भी पढ़ें: अर्शदीप और आवेश ने चौपट किया प्लान, मैच के बाद कप्तान राहुल बोले...

Advertisement
अर्शदीप ने क्या कहा?

वहीं इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अर्शदीप ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए अपनी गेंदबाजी पर कहा,

‘’मैं थोड़ा अंडर प्रेशर था क्योंकि इससे पहले मैंने वनडे क्रिकेट में एक भी विकेट नहीं निकाला था. पांच विकेट निकाल कर खुश हूं. पिच में शुरुआत में मदद थी और प्लान था कि बैटर्स को LBW और बोल्ड किया जाए.''

इसके साथ नई गेंद से गेंदबाजी करने पर अर्शदीप बोले, 

‘’हमारी टीम का मेन मोटो कंडीशन के हिसाब से ढलना है. चाहे मैं बॉलिंग में ओपन करूं या फर्स्ट चेंज बोलर के तौर पर आऊं, मैं अपने देश को रिप्रजेंट कर काफी खुश हूं. शुरुआत के 10 ओवर्स तक मौसम काफी गर्म था. मैं एक साल के बाद 50 ओवर गेम खेल रहा हूं. हमको लगा था कि पिच बहुत सूखी होगी लेकिन वहां पर थोड़ी नमी थी. लेकिन मेरी मेहनत सफल हुई, और पांच विकेट के बाद काफी फ्रेश फील कर रहा हूं. ‘’

बताते चलें कि लंबे समय बाद भारत के लिए बाएं हाथ के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में पांच विकेट लिए हैं. इससे पहले साल 2012 में इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था.

वीडियो: मुंबई चाहती तो रोहित के साथ ऐसा ना होता, दूसरी फ़्रैंचाइज़ ने हिटमैन को दिया था बेहतरीन ऑफ़र!

Advertisement