The Lallantop

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मिताली ने किस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की?

भारत ने जीत के साथ किया विश्वकप का आगाज.

Advertisement
post-main-image
मिताली राज और टीम इंडिया ( फोटो क्रेडिट : BCCI )
महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 में टीम इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से मात दी. भारत की जीत में पूजा वस्त्राकर का बड़ा योगदान रहा. पूजा ने 67 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. मुकाबले के बाद भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा की जमकर तारीफ की. साथ ही टीम इंडिया की गलतियों पर भी बात की. मिताली ने कहा,
'खुश हूं कि हमने पहला मुकाबला जीता. लेकिन कई चीजें हैं, जिसपर काम करने की जरूरत है. जब आप मिडल ऑर्डर में इस तरह विकेट गंवाते हैं. तो टीम पर दबाव बढ़ता है. इस बड़े टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर को इसी तरह रन बनाना होगा. पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा की साझेदारी ने हमें मैच में वापसी कराई. जब आपके पास स्नेह राणा, दीप्ति और पूजा वस्त्राकर जैसी ऑलराउंडर हों. तो टीम दोनों डिपार्टमेंट में मजबूत हो जाती है. अगले मुकाबले से पहले हमारे पास कुछ दिन है. उम्मीद है कि पूजा पूरी तरह से फिट हो जाएंगी और अगले मैच में खेलेंगी.'
बता दें कि न्यूज़ीलैंड में महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 खेला जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान मिताली ने बल्लेबाजी चुनी. ओपनर शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकी. शुरुआती झटके के बाद स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला. मांधना ने 75 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति ने 40 रन का योगदान दिया. मिडल ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. स्नेह राणा ने नाबाद 48 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. जबकि पूजा ने आठ चौकों की मदद से 67 रन बनाए. भारत ने निर्धारित 50 ओवर्स में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 137 रन पर ही सिमट गई. टीम की तरफ से सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. निचले क्रम में डायना बेग ने 24 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 31 रन देकर चार विकेट झटके. झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट चटकाए. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में 10 मार्च को मेजबान न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी. ये मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement