The Lallantop

भारत-पाक मुकाबला फिर गर्माया, मुनीबा के आउट पर पाकिस्तानी खेमे में नाराजगी

पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली रनआउट हुईं. उनके रनआउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. जानिए उन नियमों के बारे में जिस कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करार दिया.

Advertisement
post-main-image
मुनीबा अली और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने अंपायर्स के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की. (Photo-PTI)

भारत और पाकिस्तान का मैच हो और उसमें विवाद न हो, ऐसा शायद ही कभी होता है. महिला वर्ल्ड कप में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले ने एक बार फिर यही साबित किया. मैच तो भारत ने 88 रन से जीत लिया, लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चा पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के आउट पर मचे विवाद की रही.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विवाद की जड़ - मुनीबा का रन आउट

पाकिस्तान की पारी का चौथा ओवर चल रहा था. भारत की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ गेंदबाजी कर रही थीं. उनकी चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, जिसे ऑन-फील्ड अंपायर ने खारिज कर दिया. लेकिन तभी दीप्ति शर्मा ने डायरेक्ट थ्रो मारकर स्टंप्स उड़ा दिए और भारतीय टीम ने रन आउट की अपील कर दी.

रिप्ले में दिखा कि मुनीबा का बल्ला पहले तो क्रीज के अंदर था, लेकिन गेंद स्टंप्स से टकराते वक्त हवा में उठा हुआ था. थर्ड अंपायर ने पहले आधे रिप्ले पर नॉट आउट दिया, लेकिन पूरी फुटेज देखने के बाद फैसला पलटा और मुनीबा को आउट करार दिया. यही वह पल था जब मैदान पर तनाव बढ़ गया.

Advertisement
पाकिस्तानी कप्तान की नाराजगी

मुनीबा बेहद निराश होकर पवेलियन लौटीं और जाते-जाते अंपायर से बात करती भी नजर आईं. बाउंड्री लाइन पर खड़ी पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने भी फैसले पर असहमति जताई. लेकिन अंपायर ने साफ कर दिया कि नियम के मुताबिक, बल्ला या शरीर का कोई हिस्सा जमीन पर क्रीज में न हो तो बल्लेबाज आउट होता है.

भारतीय जीत और जश्न

विवाद से इतर अगर खेल की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. हरलीन देओल ने 46 रन की अहम पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने अंत तक नाबाद 35 रन जोड़े. भारत ने 50 ओवर में 247 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम सिदरा अमीन की 81 रन की मेहनती पारी के बावजूद 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई.

Advertisement

जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,

यह जीत हमें टूर्नामेंट में और आत्मविश्वास देगी. हमारी कोशिश होगी कि आगे भी इसी लय को बनाए रखें.

क्या कहते हैं नियम

प्लेइंग कंडीशंस से जुड़े नियम 30 के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज अपने क्रीज से बाहर है और उसका बल्ला भी क्रीज में नहीं है तब वह आउट है.

कोई बल्लेबाज अगर अपनी क्रीज की तरफ दौड़ रहा है या डाइव लगा रहा है तब अगर वह या उसका बल्ला क्रीज में है तब वह आउट नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर एकतरफा जीत, 22 साल की गेंदबाज ने कमाल कर दिया

भारत-पाकिस्तान तनातनी का नया अध्याय

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी की यह एक और कहानी बन गई. जहां मैदान पर खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया, वहीं अंपायर के फैसले ने पाकिस्तान को खटकने वाली नई बहस छेड़ दी. लेकिन आखिरकार जीत भारतीय टीम की झोली में गई और एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को मात देकर जता दिया कि बड़े मौकों पर दबदबा किसका है.

वीडियो: वनडे सीरीज में संजू सैमसन को ड्रॉप करने से भड़के पूर्व सेलेक्टर, आगरकर को गंदा सुना दिया!

Advertisement