The Lallantop

राहुल ने बीच मैदान ऐसा क्या किया, जो लोग बोले- "उन्होंने सिर्फ मैच हीं नहीं बल्कि..."

सलमान आगा ने जडेजा की गेंद को स्वीप करने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे उनके चेहरे पर जाकर लगी.

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल ने जीता फ़ैन्स का दिल (AP)

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) 2023 मैच खेल जा रहा था. पाकिस्तानी पारी का 21वां ओवर रविंद्र जडेजा डाल रहे थे. सामने थे बल्लेबाज़ सलमान आगा ( Salman Agha). बिना हेलमेट के बैटिंग कर रहे सलमान आगा ने जडेजा की गेंद को स्वीप करने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे उनके चेहरे पर जाकर लगी. गेंद लगते ही खून निकलने लगा.

Advertisement

गेंद लगते ही विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल भागते हुए उनके पास पहुंचे. राहुल ने देखा कि उनकी आंख के पास से खून निकल रहा है. जिसके बाद मेडिकल टीम को बुलाया गया. तब तक राहुल लगातार आगा का हाल-चाल पूछते रहे. राहुल के इस कदम ने फ़ैन्स का दिल जीत लिया. लोगों ने ट्विटर पर राहुल की खूब तारीफ की.

एक यूजर ने लिखा,

"आज तो केएल राहुल भाई ने हर तरह से दिल जीत लिया.''

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा,

"नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं केएल राहुल…''

एक और यूजर ने लिखा,

Advertisement

"केएल राहुल का काफी अच्छा जेस्चर.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

''जब गेंद सलमान के चेहरे पर लगी तो राहुल ने तुरंत जाकर चेक किया. राहुल का बेहतरीन जेस्चर.''

एक और यूजर ने लिखा,

"केएल राहुल ने मैच और दिल दोनों जीत लिया.''

राहुल की बात करें तो चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने इस मैच में वापसी की थी. और उनकी वापसी काफी दमदार भी रही. उनकी बैटिंग को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें: इंडिया से हारने के बाद बाबर आजम ने किसकी-किसकी गलती निकाली?

मैच में क्या हुआ?

बात मैच की करें तो 10 सितंबर को बाबर आज़म ने टॉस जीता. भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. उनका ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ. कप्तान रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए ही 121 रन जोड़ डाले.

हालांकि इस दिन बारिश के चलते 24.1 ओवर्स का ही गेम हो पाया. जिसके बाद, रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी बोलर्स की जमकर ख़बर ली. कोहली ने सिर्फ़ 94 गेंदों पर 122 रन बना डाले. जबकि राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली. भारत ने पचास ओवर्स में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तानी की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई. कोई भी बैटर इंडियन बॉलिंग अटैक का टिककर सामना नहीं कर सका. भारत ने मैच 228 रन से जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा, पांच विकेट निकाले. जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट निकाला. पाकिस्तान के आखिरी दो विकेट रिटायर्ड आउट हुए. नसीम शाह और हारिस रऊफ़ चोट के चलते बैटिंग करने नहीं उतर पाए.. दोनों ही प्लेयर्स को भारत के खिलाफ़ मैच में ही चोट लगी थी. अब देखना होगा वो आगे आने वाले मैच में खेल पाते हैं या नहीं.
 

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में फ़ैन्स की इस बात से नाराज़ हो गए पाकिस्तानी मोहम्मद हाफिज़

Advertisement