The Lallantop

टॉस के दौरान दिखा अलग नजारा, एक नहीं बल्कि दो-दो ब्रॉडकास्टर मैदान में उतरे

IndvsPak के बीच Asia Cup 2025 के फाइनल में पहली बॉल से पहले एक और अजीबोगरीब घटना हुई. पहली बार टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत के लिए अलग-अलग ब्रॉडकास्टर मौजूद थे.

Advertisement
post-main-image
टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के लिए अलग-अलग ब्रॉडकास्टर पहुंचे. (फोटो-AP)

भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) के बीच एश‍ि‍या कप (Asia Cup 2025) का फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है. इसकी वजह दोनों टीमों के बीच सिर्फ ये मुकाबला नहीं है, बल्क‍ि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच चल रही कंट्रोवर्सी भी है. इसी बीच, फाइनल में पहली बॉल से पहले एक और अजीबोगरीब घटना हुई. पहली बार टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत के लिए अलग-अलग ब्रॉडकास्टर मौजूद थे. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से बातचीत के लिए जहां रवि शास्त्री (Ravi Shastri) थे. पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से बात करने के लिए वकार यूनुस (Waqar Younis) पहुंचे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हार्दिक पंड्या हुए बाहर

टॉस के वक्त से ही भले पाकिस्तान का ड्रामा शुरू हो गया, लेकिन कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस दौरान रवि शास्त्री के ये पूछने पर कि टीम संयोजन क्या होगा? सूर्या ने बताया,

पहले बॉलिंग करना चाहते हैं. हार्दिक पंड्या हल्की चोट (Niggle) के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. वहीं, टीम में दो बदलाव किए गए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षि‍त राणा दोनों बाहर हैं. उनकी जगह रिंकू सिंह और श‍िवम दुबे को शामिल किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान है कि मानता नहीं, फाइनल से पहले भी ICC के पास रोने पहुंच गया!

वहीं, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से जब वकार युनूस ने पहले बैटिंग को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा,

हमें इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले बैटिंग कर रहे हैं. पिच काफी अच्छी लग रही है. हम पहले बैटिंग करते हुए खुश हैं.

Advertisement

वहीं, टीम संयोजन को लेकर सलमान ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

पहले ही मैच से चल रही कंट्रोवर्सी 

टॉस के दौरान दो ब्रॉडकास्टर को देखकर यही लग रहा है कि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी यही दिख सकता है. एश‍िया कप में ये पाकिस्तानी टीम के साथ टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला है. इससे पहले, दोनों बार हुई भ‍िड़ंत में टीम इंडिया ने‍ पाकिस्तान को रौंद दिया था. हालांकि, दोनों ही मैच में प्लेयर्स को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई. इसकी शुरुआत पहले ही मैच में टीम इंडिया के नो हैंडशेक के साथ हुई थी. 

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement