The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB now complains against Arshdeep Singh to ICC before ind vs pak Asia Cup Final

पाकिस्तान है कि मानता नहीं, फाइनल से पहले भी ICC के पास रोने पहुंच गया!

पाकिस्तानी टीम भले ही Asia Cup 2025 के IndvsPak फाइनल से पहले अपने प्रदर्शन से Team India पर दबाव बनाने में सफल नहीं रही हो. मुकाबले से पहले, उन्होंने एक और इंडियन प्लेयर को टारगेट कर ICC का दरवाजा खटखटाया है. Suryakumar Yadav के बाद, अब उन्होंने Arshdeep Singh को निशाना बनाया है.

Advertisement
Arshdeep Singh, Ind vs Pak, Asia Cup 2025 Final
अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के ख‍िलाफ सुपर ओवर में महज 2 रन देकर 2 विकेट चटका लिए थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
28 सितंबर 2025 (Updated: 28 सितंबर 2025, 05:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) के बीच माहौल पूरा गर्म है. इंडिया-पाकिस्तान के बीच ये राइवलरी अब सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि ये ICC के ऑफिस तक जा पहुंची है. पाकिस्तान क्र‍िकेट बोर्ड (PCB)  ने पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर 'पॉलिटिकल मैसेजिंग' का आरोप लगाया था. इसे लेकर सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना भी लगा. अब, PCB ने फाइनल मुकाबले से पहले भारत के एक और खिलाड़ी को निशाना बनाया है. वो हैं श्रीलंका के ख‍िलाफ हुए सुपर-4 मुकाबले में सुपर ओवर के हीरो, अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh).

अर्शदीप पर क्या है आरोप?

PCB का कहना है कि 21 सितंबर को हुए सुपर-4 मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने दर्शकों की तरफ 'अश्लील' इशारा किया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. Geo News की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने अपनी शिकायत में इस इशारे को "अनैतिक" बताया है. साथ ही कहा है कि यह ICC की आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने अर्शदीप पर खेल को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है. PCB ने ICC से अर्शदीप पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार की बैटिंग स्टाइल पर इरफान पठान ने उठाए सवाल, बोले- 'माइंडसेट बदलना होगा...'

सूर्या का क्या था विवाद?

इससे पहले, PCB ने सूर्यकुमार यादव के ख‍िलाफ शिकायत की थी. उन्होंने ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान के ख‍िलाफ जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था. इसे PCB ने राजनीतिक बयानबाजी बताते हुए ICC को शिकायत भेजी थी. ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार की नॉट गिल्टी दलील को खारिज करते हुए उन्हें 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया था. हालांकि, BCCI ने बाद में इस फैसले के ख‍िलाफ अपील की है.

पाकिस्तानी प्लेयर्स भी फंसे

ऐसा नहीं है कि लफड़ेबाज़ी सिर्फ एक तरफ से हुई है. पाकिस्तान के दो खिलाड़ी - साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ भी 21 सितंबर के सुपर-4 मैच के दौरान भड़काऊ इशारे करने के लिए शुक्रवार को अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना कर चुके हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल से ठीक पहले इस तरह की लगातार शिकायतों ने क्रिकेट फैन्स का भी पारा चढ़ा दिया है. भले ही 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप का फाइनल मुकाबला हो रहा है, पूरा टूर्नामेंट दोनों टीमों के बीच कंट्रोवर्सी के कारण खूब चर्चा में रहा है.

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement

Advertisement

()