The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तीसरे दिन ट्विटर पर अश्विन को क्यों कहा गया बाहुबली?

अश्विन के अलावा ट्विटर पर कौन-कौन ट्रेंड किया?

post-main-image
भरतीय गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (पीटीआई)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ को और भी मजबूत कर लिया है. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 276 रनों पर घोषित की और न्यूज़ीलैंड के सामने 540 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए है. मैच में अभी दो दिन का खेल बचा है. जिसमें भारत को जीतने के लिए पांच विकेट लेने हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए अब भी 400 रन का पहाड़ चढ़ना होगा. मैच के तीसरे दिन भारत ने 332 रन की लीड से आगे खेलना शुरू किया. मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में भी पचास के आंकड़े को पार किया. उन्होंने 62 रन का योगदान दिया. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल अपने-अपने पचासे से तीन रन से चूक गए. कप्तान कोहली ने 36 रन बनाए. पारी घोषित होने से पहले ऑफ स्पिनर अक्षर पटेल ने 26 गेंदों पर 41 रनों कि जबरदस्त पारी खेली. न्यूज़ीलैंड के लिए एजाज़ पटेल ने चार और रचिन रविन्द्र ने तीन विकेट निकाले. इस मैच के दौरान ट्विटर पर ढेर सारे ट्रेंड्स चले. आइये जानते हैं, मैच के चौथे दिन से जुड़े ट्रेंड्स क्या रहे. # विराट कोहली  भारतीय कप्तान के लिए चल रहा शतक का सूखा किसी से छिपा नहीं है. अब तो आलम ये हो गया है कि विराट हर मैच के बाद फैन्स के निशाने पर होते हैं. लेकिन कुछ फैन्स ऐसे भी होते हैं जो विराट के डिफेंस में उतर आते हैं. ऐसा ही कुछ मैच के तीसरे दिन भी हुआ. कोहली एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए. जिसके बाद कोहली के फैन ने उनके आलोचकों के लिए एक ट्वीट किया और लिखा,
'कोहली को शतक ना बनाने के लिए ट्रोल करने से पहले अपने आइडल बल्लेबाज़ को बोलो कि 70 शतक बनाके दिखाए.'
# रविचंद्रन अश्विन  मैच के तीसरे दिन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाज़ी कि लेकिन फिर भी वो ट्रोल हो गए. मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक ट्वीट किया जिसमें अश्विन स्पाइडर कैम को मज़ाकिया तरीके से अपने कंधे पर उठाते दिख रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए CSK के ट्विटर पेज ने बाहुबली फिल्म को याद करते हुए मैदान को माहेष्मती साम्राज्य बता दिया और अश्विन को साक्षात अमरेन्द्र बाहुबली.  ट्वीट में लिखा था,
'जब वानखेड़े बना माहेष्मती साम्राज्य'
# रोस टेलर न्यूज़ीलैंड के स्टार रोस टेलर भी तीसरे दिन फैन्स की ट्रोलिंग से नहीं बच पाए. रोस टेलर जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो न्यूज़ीलैंड की टीम बहुत बुरी हालत में थी. 45 रन पर दो विकेट गिर चुके थे और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 500 रन के आस पास चाहिए थे. लेकिन टेलर ने आते ही ऐसे बल्ला घुमाना शुरू किया मानो कुछ ही गेंदों में मैच पलट देंगे. इसके बाद ट्वीटर पर एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें लिखा था,
'जिस तरह रोस टेलर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, वे अश्विन और अक्सर को छेड़ रहे हैं. कि कौन उनकी विकेट पहले लेगा.'
इनके अलावा ट्विटर पर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल भी ट्रोल किए गए. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की भले ही ट्रोलिंग हो रही हो लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उम्मीद है भारतीय टीम मैच के चौथे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी और मैच को अपने नाम कर सीरीज भी अपनी जेब में करेगी.