The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

45 साल में कितने विदेशी आए और गए, एजाज़ जैसा कारनामा नहीं कर पाए

एजाज़ का ये रिकॉर्ड क्यों खास है?

post-main-image
एज़ाज पटेल ने रिकॉर्ड बना दिया (फोटो –एपी)
Ind vs NZ के बीच खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. दूसरे दिन की शुरुआत में ही एजाज़ पटेल ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए भारत को मुश्किल में डाल दिया. एजाज़ ने दिन की शुरुआत में ही दो विकेट झटके. जिसके बाद भारतीय टीम जल्द ही सिमटती हुई दिखने लगी. लेकिन बीते दिन के स्टार मयंक अग्रवाल ने एक एंड संभालकर रखते हुए पहले सेशन में भारत को और ज़्यादा नुकसान नहीं होने दिया. दूसरे दिन के लंच तक मयंक अग्रवाल-अक्षर पटेल के साथ अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों की मदद से भारत ने पहले दिन लंच तक छह विकेट खोकर 285 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल के बीच सातवें विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप हो गई है. ख़ैर, मयंक और अक्षर ने भारत के लिए कमाल किया लेकिन किवी टीम के स्टार तो एजाज़ पटेल ही रहे. क्या कमाल की बोलिंग की और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. एजाज़ पटेल ने बनाया कौन सा रिकॉर्ड? वानखेडे क्रिकेट मैदान पर एजाज़ पटेल ने भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के सभी छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. जो कि एक खास रिकॉर्ड है. एजाज़ छह विकेट के साथ भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में शुरुआती सभी छह बल्लेबाजों को आउट करने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज़ बन गए हैं. एजाज़ ने पहले दिन के खेल में सभी चार विकेट चटकाए थे. जिसके बाद दूसरे दिन खेल में भी उन्होंने दो विकेट निकाले और ये कारनामा कर दिया. एजाज़ से पहले ये कारनामा इंग्लैंड के जॉन लीवर ने किया था. जॉन लीवर ने सालों पहले 1976 में दिल्ली में डेब्यू किया था. और उस मैच में उन्होंने भारत के पहले छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास रचा था. #मैच में क्या चल रहा है? मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने वानखेडे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत 221 रन पर चार विकेट से की. टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल (120 रन) के साथ ऋद्धिमान साहा (25 रन) मैदान पर उतरे. लेकिन शुरुआती ओवरों में ही कप्तान ने एजाज़ पटेल को ज़िम्मेदारी सौंपी और पहले ओवर में ही एजाज़ ने भारत को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने पहले ऋद्धिमन साहा को 27 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. अगली गेंद पर अश्विन को भी बोल्ड कर के भारतीय टीम को दो झटके दे दिए. लेकिन इन दो विकेट के बाद मयंक अग्रवाल ने अक्षर पटेल के साथ 61 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मुश्किल से निकाला.