The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तीसरे दिन के बाद डेरिल मिचेल ने मयंक की तारीफ में क्या कह दिया?

मिचेल ने बताया, कैसे मयंक ने की उनकी मदद!

post-main-image
तस्वीर में डेरिल मिचेल और मयंक अग्रवाल ( फोटो क्रेडिट : AP)
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने मयंक अग्रवाल की जमकर तारीफ की है. डेरिल मिचेल ने कहा है कि मयंक अग्रवाल ने वानखेड़े में जिस तरह बल्लेबाज़ी की वो काबिल-ए-तारीफ़ है. उन्होंने हमारे स्पिनर्स पर दबाव बनाया. और एक टेम्पलेट सेट किया कि स्पिन फ्रेंडली पिच पर दरअसल खेला कैसे जाता है. गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर किया. पहली पारी में शानदार 150 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में 62 रन बनाए. शतक बनाने का मौका था. लेकिन एजाज़ पटेल ने विकेट निकालकर मयंक (Mayank Agarwal) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मयंक पूरे मैच के दौरान एजाज़ पटेल, विलियम समरविल और रचिन रविन्द्र की स्पिन तिकड़ी के सामने काफी सहज दिखे. और बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए साथी खिलाड़ी के साथ अच्छी साझेदारी भी की. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बाकी का काम पूरा कर दिया. न्यूज़ीलैंड की पहली पारी सिर्फ 62 रन पर ही सिमट गई. हालांकि, दूसरी पारी में न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने अच्छी बल्लेबाजी की. 92 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए और अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट हुए. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मिचेल ने कहा,
'मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में जिस तरह बल्लेबाज़ी की. वो कमाल था. उन्होंने हमारे स्पिनर्स पर दबाव बनाया. और एक टेम्पलेट सेट किया कि स्पिन फ्रेंडली पिच पर कैसे खेला जाता है. निजी तौर पर मैंने भी मयंक के टेम्पलेट को अपनाया. और उसी की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश की.  काफी चैलेंजिंग पिच है. गेंद काफी ज्यादा घूम रही थी. लेकिन एक अच्छी साझेदारी हुई. हम लोगों को बस एक रास्ता ढूंढने की जरूरत थी. अपनी स्ट्रेंथ के साथ खेलने की जरूरत थी. ताकि विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सके. आज मैदान पर वक्त बिताना अच्छा लगा.' 
बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रचिन रविन्द्र और हेनरी निकल्स टिके हुए हैं. हेनरी निकल्स 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रचिन रविन्द्र दो रन बनाकर निकल्स का साथ दे रहे हैं.  भारत की तरफ से आर अश्विन ने तीन और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया. न्यूज़ीलैंड को अगर वानखेड़े फतह करना है तो 400 रन बनाने होंगे.