The Lallantop

टिम साउदी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो पहले कोई बोलर नहीं बना पाया था!

टिम साउदी का रिकॉर्ड देखा?

Advertisement
post-main-image
टिम साउदी. फोटो: AP

भारत और न्यूज़ीलैंड. तीन मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मैच ऑकलैंड के मैदान पर जारी है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और भारत को 306 रन पर रोक दिया है. पहले गेंदबाज़ी करते हुए किवी टीम के अनुभवी पेसर टिम साउदी ने खास कारनामा किया है. उन्होंने भारत के खिलाफ़ अपना पहला विकेट लेते ही वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Advertisement

टिम साउदी ने जैसे ही पारी के 25वें ओवर में शिखर धवन को फिन एलन के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने ये कारनामा कर दिया. शिखर धवन ने आउट होने से पहले 77 गेंदों में 72 रन की पारी खेली. टिम साउदी ने न्यूज़ीलैंड के लिए 149 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 200 वनडे विकेट पूरे किए हैं. इस दौरान उन्होंने पारी में तीन बार पांच विकेट और पांच बार चार विकेट्स चटकाए हैं.

इस मुकाबले में साउदी ने कुल तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही वो न्यूज़ीलैंड के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उनके कुल वनडे विकेट 202 हो गए हैं. इस लिस्ट में वो क्रिस क्रेन्स से आगे निकल गए हैं.  

Advertisement

टिम साउदी के करियर की खास बात ये है कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक ऐसा कारनामा कर गए हैं. जो उनके अलावा दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ ने नहीं किया. साउदी के नाम सिर्फ वनडे में 202 विकेट नहीं हैं. बल्कि टेस्ट में 347 विकेट भी हैं. वहीं T20I में उन्होंने 134 विकेट्स चटकाए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ हैं.  

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 306 रन लगाए हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली. उनके अलावा भारत के दोनों ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने भी मैच में अर्धशतकीय पारियां खेलीं. शिखर ने 77 गेंदों पर 72, वहीं शुभमन ने 65 गेंदों पर 50 रन बनाए.

Advertisement

इन बल्लेबाज़ों के अलावा आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 37 रन की ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे मुश्किल में फंसी टीम इंडिया 300 रन के पार पहुंच सकी. संजू सैमसन ने टीम में वापसी करते हुए 38 गेंदों पर 36 रन बनाए. इस मुकाबले में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला.

हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ को क्या सलाह दी है?

Advertisement