The Lallantop

शुभमन गिल ने शतक मारकर भी जश्न क्यों नहीं मनाया? अब खुद बता दिया है

Shubman Gill ने IND vs ENG मैच में 147 गेंद पर 104 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, उन्होंने काफी शांत तरीके से शतक का जश्न मनाया. और खुद इसके पीछे का कारण भी बताया है.

post-main-image
शुभमन गिल ने खेली कमाल की पारी (PTI)

इंडियन ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) में शानदार पारी खेली. गिल ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी मारी. लगभग ग्यारह महीने बाद. और कुछ हद तक अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. बावजूद इसके शुभमन गिल ने सेंचुरी पूरा करने के बाद काफी शांत तरीके से इसका जश्न मनाया. अब उन्होंने खुद ही इसके पीछे की वजह बताई है.

शुभमन गिल ने 147 गेंद पर 104 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़े. मैच के बाद उन्होंने अपनी इस पारी के बारे में बात की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

“तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए रन बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण और संतोषजनक था. मुझे इस तरह की पारी खेलकर बहुत अच्छा लगा, खासकर उस समय जब हमने यशस्वी और रोहित के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. हमारे लिए बड़ी बढ़त लेना और जितने ज्यादा हो सके रन स्कोर बोर्ड पर लगाना काफी अहम था.”

गिल पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म तलाश रहे थे. इस दौरान उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने शतक लगाने के बाद काफी कोल्ड रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा,

“शतक लगाने के बाद काफी अच्छा लगा. लेकिन मुझे लगा कि टीम के लिए अभी काम पूरा नहीं हुआ है. इसलिए मैंने थोड़े शांत तरीके से इसका जश्न मनाया.”

ये भी पढ़ें: थैंक यू... गिल ने मारी सेंचुरी तो बोल पड़े तेंडुलकर और केपी!

मैच में क्या चल रहा?

गिल की इस पारी के बदौलत इंडियन टीम ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए. और इंग्लैंड को टारगेट दिया 399 रन्स का. गिल के अलावा कोई और भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अक्षर पटेल ने 45 रन जबकि श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 29-29 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टली ने चार जबकि रेहान अहमद ने तीन विकेट हासिल किया. तीसरे दिन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक खोकर 67 रन बना लिया है.

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. यशस्वी जयसवाल ने 209 रन की शानदारी पारी खेली थी. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन्स पर सिमट गई थी. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की यार्कर देख सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को दी राय!