The Lallantop

सरफराज ने पहले 92 रन मारे, अब जड़ दिया शतक, सेलेक्टर्स को और क्या चाहिए?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच खेल रही है. ये मैच इंडिया ए और मुख्य टीम के बीच केंट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मैच के जरिए, दौरे की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. Sarfaraz Khan फिर चमके हैं.

Advertisement
post-main-image
सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है. (Photo-PTI)

भारत की इंग्लैंड दौरे की तैयारी जारी है. इंग्लैंड के केंट काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे इंटरा स्क्वाड मैच के दूसरे दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार शतक लगाया और सेलेक्टर्स को खास मैसेज भी भेजा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जरूर थोड़ी टेंशन बढ़ाई है क्योंकि वो दूसरे दिन खाली हाथ रहे. इस मैच में फैंस को एंट्री नहीं दी गई है. आइये जानते हैं कि मैच में क्या-क्या हुआ?

Advertisement
इंग्लैंड में कमाल कर रहे हैं सरफराज

सरफराज खान को भले ही टेस्ट सीरीज के लिए न चुना गया हो, लेकिन वो इंडिया ए के साथ इंग्लैंड पहुंचे और अब इंटरा-स्क्वाड मैच भी खेल रहे हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. अब इंटरा-स्क्वाड में भी उन्होंने शतक जमा दिया है. अपने नियमित अच्छे प्रदर्शन से उन्होंने सेलेक्टर्स को बता दिया कि वो इस दौरे के लिए भी तैयार हैं.

गौतम गंभीर ने जगाई थी उम्मीद

सरफराज को बीच सीरीज मौका मिल भी सकता है. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करता है तो उन्हें दौरे के बीच में बुलाया जा सकता है. शायद इसी कारण सरफराज खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - WTC फाइनल में स्मिथ की बड़ी चूक, न कैच पकड़ा, न उंगली बची...अब हार तय? 

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुछ खास नहीं किया. वो एक भी विकेट नहीं ले सके और पांच रन प्रति ओवर दिए. मोहम्मद सिराज ने दो विकेट तो लिए, लेकिन उन्होंने सात रन प्रति ओवर दिए. प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में भी दो विकेट आए. वहीं नितीश कुमार रेड्डी ने केवल एक विकेट लिया. दूसरे दिन के अंत में इंडिया ए ने छह विकेट पर 266 रन बना लिए थे. साई सुदर्शन ने 60 गेंदों में 38 रन बनाए, वहीं इशान किशन ने 45 रन की पारी खेली. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले आउट हो गए.

20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

 इस प्रैक्टिस मैच के बाद टीम लीड्स के मैदान में पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. टीम इंडिया अपने नए और युवा कप्तान शुभमन गिल के साथ सीरीज की शुरुआत करेगी. सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन नहीं होंगे. तीनों इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो: हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच में लौटना पड़ा भारत, वजह क्या सामने आई?

Advertisement