The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • WTC Final 2025: steve smith catch drop costly for australia aiden markram century

WTC फाइनल में स्मिथ की बड़ी चूक, न कैच पकड़ा, न उंगली बची...अब हार तय?

South Africa की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है. 282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 213 रन बना लिए हैं.

Advertisement
Steve Smith, WTC Finals, Test Cricket
स्टीव स्मिथ की एक गलती ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ने वाली है (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
13 जून 2025 (Published: 11:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2025) जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है. 282 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 213 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत के करीब पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान रहा ओपनर एडन मार्करम (Aiden Markram) का, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली है. साथ ही साउथ अफ्रीका को इस स्थिति तक पहुंचाने में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का भी अनचाहा योगदान रहा.

स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान तेम्बा बावुमा का कैच छोड़ दिया, जो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क पारी का 20वां ओवर डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद में एक्स्ट्रा बाउंस था. बावुमा ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का मोटा किनारा लग गया और गेंद स्लिप की दिशा में चली गई. वाइड स्लिप पर खड़े स्मिथ गेंद की ऊंचाई को जज नहीं कर पाए. गेंद उनके सीने की ऊंचाई तक आई और उनके हाथ से ड्रॉप हो गई. स्मिथ ने कैच को दोबारा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे. इस दौरान उनकी उंगली में काफी तेज चोट लगी. कैच छूटते ही उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि वह काफी परेशानी में हैं. ऐसे में उन्होंने मेडिकल स्टाफ के आने का भी इंतजार नहीं किया और वो मैदान से बाहर चले गए.

ICC ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से बताया,

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग करते हुए स्टीव स्मिथ की दाहिने हाथ की छोटी उंगली (लिटिल फिंगर) में कॉम्पाउंड डिस्लोकेशन हो गया है. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर ही उनकी प्रारंभिक जांच की, जिसके बाद उन्हें एक्स-रे और आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

कैच छूटना ऑस्ट्रेलिया पर पड़ा भारी

हालांकि ये कैच ड्रॉप होना ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गया है. जब स्मिथ ने बावुमा का ये कैच ड्रॉप किया, तब वो महज दो रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद बावुमा ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. मार्करम और बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हो चुकी है. इस पार्टनरशिप ने काफी हद तक साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. मैच में जीत के लिए साउथ अफ्रीकी टीम को महज 69 रनों की दरकार है, जबकि टीम के 8 विकेट बचे हुए हैं. ऐसे में टीम की कोशिश चौथे दिन के पहले सेशन में ही मैच को खत्म करने की होगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टार्क ने सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन बनाए.

वीडियो: स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट के पीछे क्या वजह है? भारत से हार के बाद ही क्यों लिया ये फैसला?

Advertisement