Rohit Sharma. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन सेंचुरी जड़ी. इस सेंचुरी के दौरान उन्होंने तमाम रिकॉर्ड्स बनाए. रोहित अब इंटरनेशनल सेंचुरी मारने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए हैं. रोहित ने विजय हजारे का रिकॉर्ड तोड़ा.
सबसे बुजुर्ग कप्तान... रोहित शर्मा के ये रिकॉर्ड्स हैं बेहद खास!
Rohit Sharma. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी जड़ी. इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विजय हजारे जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.

रोहित ने 36 साल 291 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई. जबकि हजारे ने साल 1951 में 36 साल 278 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था. उन्होंने भी ये सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ़ ही लगाई थी. इसके साथ ही रोहित अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भी एक पायदान चढ़ चुके हैं.
रोहित ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा. रोहित से आगे इस लिस्ट में मौजूदा कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर हैं. सचिन ने 34357, विराट ने 26733 जबकि राहुल ने 24208 रन बनाए हैं. रोहित के नाम अब 18575 से ज्यादा रन हैं. जबकि गांगुली ने इतने ही रन बनाए थे.
रोहित ने 157 गेंदों पर अपनी ग्यारहवीं टेस्ट सेंचुरी जड़ी. इसमें ग्यारह चौके और दो छक्के शामिल रहे. इससे पहले राजकोट टेस्ट में भारत की शुरुआत ठीक नहीं हुई. टीम ने 33 रन के टोटल तक तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 204 रन की पार्टनरशिप की.
इसी टोटल पर रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को मार्क वुड ने वापस लौटाया. रोहित का कैच बेन स्टोक्स ने पकड़ा. रोहित ने अपनी पारी में चौदह चौके और तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने अब टेस्ट में धोनी से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं.
यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ के साथ राजकोट में रोहित-द्रविड़ ने ग़लत कर दिया?
धोनी ने 90 टेस्ट में 78 छक्के मारे थे. जबकि रोहित 57 मैच में 79 छक्के मार चुके हैं. रोहित की सेंचुरी के बाद सरफ़राज़ खान बैटिंग करने आए. उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर तेजी से 77 रन की पार्टनरशिप की. सरफ़राज़ 66 गेंदों पर 62 रन बनाकर मार्क वुड की डायरेक्ट हिट पर रनआउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा. सरफ़राज़ के रनआउट होने के बाद जडेजा ने 198 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.
वीडियो: 'नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे', जय शाह ने नाम लिए बिना ईशान किशन को दे दी वॉर्निंग