The Lallantop

माइंड गेम अन्ना! बैटिंग में अश्विन की ऐसी चाल, खिसिया गए एंडरसन!

अश्विन और क्रिकेट मैदान पर उनकी हरकतें. अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. और सामने वाले प्लेयर्स इनसे बहुत परेशान भी रहते हैं. अश्विन ने वाइज़ाग टेस्ट में फिर ऐसा ही कुछ किया है. और इस बार इनके शिकार बने जेम्स एंडरसन.

Advertisement
post-main-image
अश्विन-एंडरसन मामले की दो तस्वीरें (X)

रविचंद्रन अश्विन. माइंड गेम्स के मास्टर. अश्विन अक्सर ही क्रिकेट के मैदान पर माइंड गेम्स खेलते रहते हैं. इंग्लैंड के साथ वाइज़ाग में चल रहे टेस्ट मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया. बात टेस्ट के दूसरे दिन की है. यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन बैटिंग कर रहे थे. और इसी दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर उन्होंने एंडरसन को परेशान कर दिया. इससे पहले, टेस्ट के पहले दिन स्टंप के वक्त भी अश्विन परेशान दिख रहे थे.

Advertisement

उस वक्त अश्विन की अंपायर मरी इरास्मस से बहस हुई थी. कयास लगाए गए कि अश्विन किसी इंग्लिश फ़ील्डर की किसी हरकत से परेशान थे. हालांकि इस मामले की पूरी डीटेल्स सामने नहीं आई हैं. इस बीच टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने एंडरसन के साथ खेल कर दिया. और ये तो शायद होना भी था. अश्विन और एंडरसन के बीच की ये रार पुरानी ही है. साल 2019 में अश्विन ने जॉस बटलर को IPL में रन आउट किया. जिसके बाद एंडरसन ने बुरी तरह से रिएक्ट किया.

और फिर एक साल बाद अश्विन ने  भी एंडरसन को जवाब दिया. इस बार केंद्र में था 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच. और इसके कई साल बाद, अश्विन ने इस जंग में एक और पन्ना जोड़ दिया. अश्विन एंडरसन के एक ओवर के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे. जब एंडरसन भागते हुए आए, तभी अश्विन अपने हाथ सीधे करने लगे. ये देख एंडरसन रुक गए. अश्विन ने ये हरकत अनजाने में की, या जानबूझकर, ये तो नहीं मालूम. लेकिन इससे एंडरसन को गुस्सा आ गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दूसरों को सफल होते देख... सरफ़राज़ ने सुनाई संघर्ष के दिनों की कहानी!

उन्होंने अंपायर से इसकी शिक़ायत की. इस शिक़ायत में इस बात का भी ज़िक्र आया होगा कि अश्विन अंपायर के बहुत क़रीब खड़े हैं. हालांकि, अंपायर ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. लेकिन अगले ओवर में अश्विन अंपायर से दूर खड़े दिखे. और फिर थोड़ी ही देर के बाद, एंडरसन ने उन्हें वापस भी भेज दिया. एंडरसन की एक खूबसूरत गेंद ने अश्विन के बल्ले का किनारा लिया और वह विकेट के पीछे लपके गए. अश्विन ने 20 रन बनाए. भारत की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई.

टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 209 रन बनाए. यशस्वी आठवें विकेट के रूप में एंडरसन का शिकार बने. जिमी इस पारी में इंग्लैंड के सबसे सफल बोलर रहे. उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. और इन रन्स के लिए जिमी ने प्रति ओवर सिर्फ़ 1.88 रन दिए. यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 34 रन से ज्यादा नहीं बना पाया.

Advertisement

Advertisement