The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sarfaraz Khan talks about his struggles days it was disheartening to see others succeed said mumbai batter

दूसरों को सफल होते देख... सरफ़राज़ ने सुनाई संघर्ष के दिनों की कहानी!

सरफ़राज़ खान टीम इंडिया में हैं. लेकिन एक दौर था जब उनका क्रिकेट करियर ठीक नहीं चल रहा था. सरफ़राज़ ने एक हालिया इंटरव्यू में उन्हीं दिनों पर बात की है. और बताया है कि उस वक्त वह क्या सोचते थे.

Advertisement
Sarfaraz Khan, INDvsENG
सरफ़राज़ ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात की है (पीटीआई फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
2 फ़रवरी 2024 (Updated: 2 फ़रवरी 2024, 07:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरफ़राज़ खान. कमाल के बैटर. डॉमेस्टिक क्रिकेट में हजारों रन बना चुके सरफ़राज़ आखिरकार इंडियन सेटअप में आ चुके हैं. उन्हें इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़  की स्क्वॉड में जगह मिली है. सरफ़राज़ ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि उन्हें विराट समेत तमाम दिग्गजों का गेम बहुत पसंद है. सरफ़राज़ बोले,

'मुझे विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, सर विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद को खेलते देखना पसंद है. मेरे पिताजी कहते हैं कि मैं मियांदाद जैसा खेलता हूं. मुझे जो रूट को बैटिंग करते देखना भी पसंद है. जो भी सफल है, मैं उसे ये समझने के लिए देखता हूं कि वो ये कैसे कर रहे हैं.

जिससे मैं सीखकर वो चीज खुद भी कर सकूं. मैं ये करते रहना चाहता हूं, फिर चाहे ये रणजी ट्रॉफ़ी में हो या फिर भारत के लिए खेलते हुए.'

यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ के लिए शुभमन... फ़ेल होकर विराट-सचिन क्लब में पहुंचे गिल, तो गुस्साए फ़ैन्स बोले…

जैसा कि सब जानते हैं, सरफ़राज़ को उनके पिता ने खेलने के लिए प्रेरित किया. सरफ़राज़ ने इस इंटरव्यू में उन पर भी बात की. वह बोले,

'मेरे पिता ने क्रिकेट से मेरा परिचय कराया. और मैं हमेशा सोचता था कि मैं आखिर खेल क्यों रहा हूं. मैं एक अटैकिंग बैटर हूं और मैं दूसरों की तुलना में जल्दी आउट हो जाता था. बड़े स्कोर करना मुश्किल होता था. दूसरों को सफल होते देखना निराशाजनक था. लेकिन मेरे पिताजी ने हमेशा ही कड़ी मेहनत पर यक़ीन किया. और ये सबकुछ उसी का नतीजा है.'

बता दें कि सरफ़राज़ के करियर के शुरुआती दिन बहुत अच्छे नहीं गए. मुंबई सेलेक्टर्स के साथ पंगा होने के चलते उन्होंने 2015-16 में यूपी से खेलने का फैसला किया. सरफ़राज़ ने इस बारे में कहा कि उनके पिताजी यूपी जाकर उनका गेम देखते थे. वह बोले,

'यहां तक कि जब मैं मुंबई से यूपी चला गया, वह फ़्लाइट लेकर मुझे खेलते देखने आते थे. वह सेलेक्शन ट्रायल्स से पहले छत पर या सड़क पर मुझे बोलिंग करने लगते थे. मुझे अब उस मेहनत का महत्व पता चल रहा है.'

सरफ़राज़ का यूपी जाना बहुत सफल नहीं रहा. दो सीजन के बाद ही वह मुंबई लौट आए. और फिर कमाल कर दिया. मुंबई के लिए बहुत से रन बनाने के बाद उनका सेलेक्शन इंडिया के लिए हुआ. हालांकि सरफ़राज़ को डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना होगा. टीम मैनेजमेंट ने उनसे पहले रजत पाटीदार को मौका देने का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट से रजत ने टेस्ट डेब्यू किया.

वीडियो: रोहित शर्मा की बैटिंग देख गुस्साए फैन्स को मिला केपी का साथ!

Advertisement