The Lallantop

ICONIC! बुमराह के धमाल पर ब्रॉड-सचिन की तारीफ़ अंग्रेजों का दिन बिगाड़ देगी!

जसप्रीत बुमराह ने गदर काट दिया. वाइज़ाग की पाटा पिच पर उन्होंने कमाल की बोलिंग करते हुए इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को वापस भेज दिया. उनकी बोलिंग देख स्टुअर्ट ब्रॉड और सचिन तेंडुलकर भी खुद को रोक नहीं पाए.

Advertisement
post-main-image
बुमराह ने मारा बोल्ड, बम-बम हो गई दुनिया! (AP Photo)

मूंछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी हों, वर्ना ना हों. आइकॉनिक डायलॉग्स की जब भी बात होगी, शराबी में अमिताभ बच्चन द्वारा बोला गया ये डायलॉग हमेशा याद आएगा. Iconic अंग्रेजी भाषा का शब्द है. ग्रामर के हिसाब से कहें तो Iconic है एक एडजक्टिव. जिसे हिंदी में कहते हैं विशेषण. विशेषण यानी विशेषता बताने वाला. विशेषता, जो होती है विशेष लोगों में. विशेष यानी वो लोग जो आम लोगों से अलग हों.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जैसे जसप्रीत बुमराह. कमाल के बोलर. इंग्लैंड के खिलाफ़ 3 फरवरी 2024 को बुमराह ने एक बार फिर दिखाया कि वो क्यों इतने विशेष हैं. खासतौर से उन्होंने जिस तरह की गेंद पर ऑली पोप को बोल्ड मारा. वो तो पूरी कविता माफ़िक थी. और उस गेंद की अब झमाझम तारीफ़ें हो रही हैं. लेकिन सबसे सही तारीफ़ तो मितरों वही होती है जो विपक्षी करें. और इस मामले में विपक्षी हैं अंग्रेज. तो शुरुआत उसी खेमे से आई तारीफ़ से करते हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड. इंग्लैंड के पराक्रमी गेंदबाज थे. हाल ही में रिटायर हुए. उन्होंने पोप के बोल्ड होने की तस्वीर के साथ X पर लिखा,

Advertisement

'ICONIC'

यह भी पढ़ें: तुम क्या... अंपायर मरी इरास्मस से बीच मैदान रोहित की मस्ती देखी?

और इससे थोड़ी ही देर पहले उन्होंने लिखा था,

Advertisement

'सूक्ष्म रिवर्स स्विंग खेल का सबसे खतरनाक हथियार है. हालांकि इसका उपयोग हमेशा इतने शानदार ढंग से नहीं किया जाता है.'

लेजेंडरी सचिन तेंडुलकर भी इस बोलिंग से काफ़ी खुश दिखे. उन्होंने X पर लिखा,

'क्या बात है बुमराह भाई! मजा आ गया.'

बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में छह विकेट निकाले. उन्होंने जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टली और जेम्स एंडरसन के विकेट्स निकाले. इंग्लैंड का मिडल ऑर्डर बुमराह के आगे नहीं टिक पाया. पूरी टीम 253 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ज़ैक क्रॉली ही थोड़ी देर तक क्रीज़ पर टिक पाए. उन्होंने 78 गेंदों में 76 रन की पारी खेली.

बुमराह ने अपनी बोलिंग पर मैच के बाद कहा,

'जब आप रिवर्स स्विंग फेंकते हैं, लोग हर दूसरी गेंद जादुई फेंकने की कोशिश करते हैं. आपको धैर्य रखना होता है. बैटर्स को सेट करना होता है. देखना होता है कि गेंदों को कैसे इस्तेमाल करें. ऐसा नहीं है कि इनस्विंग, आउटस्विंग, इनस्विंग, आउटस्विंग फेंकते रहें. पोप को बोल्ड करने के बाद मेरे दिमाग में था कि वो इनस्विंगर्स की उम्मीद कर रहे होंगे.'

इससे पहले, भारत ने पहली बैटिंग की थी. रोहित ने टॉस जीत ये फैसला किया. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाया. भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे.

वीडियो: बुमराह की फेंकी गेंद देख भौचक रह गए सभी लोग!

Advertisement