The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Rohit Sharma seen having fun with Umpire Marais Erasmus by asking what do you think of this DRS

तुम क्या... अंपायर मरी इरास्मस से बीच मैदान रोहित की मस्ती देखी?

रोहित शर्मा ने वाइज़ाग टेस्ट में अंपायर मरी इरास्मस की सही मौज ले ली. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर DRS कॉल के लिए अंपायर से ही पूछ लिया- आप क्या सोचते हैं?

Advertisement
Rohit Sharma, INDvsENG
अंपायर से ही पूछ बैठे रोहित -तुम क्या सोचते (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
3 फ़रवरी 2024 (Published: 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. रोहित मैदान पर अक्सर ही मजे लेते दिखते हैं. खासतौर पर जब इंडियन टीम ग्राउंड पर मजबूत स्थिति में होती है, तब रोहित की मौज-मस्ती देखने लायक होती है. भारत-इंग्लैंड के बीच वाइज़ाग में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन भी ऐसा ही नज़ारा दिखा. यहां रोहित अंपायर मरी इरास्मस से ही DRS पर राय मांगने लगे.

टीम इंडिया वाइज़ाग में मजबूत स्थिति में दिख रही है. इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में मजबूत स्थिति में दिख रही थी. उन्होंने सिर्फ़ एक विकेट खोकर सौ से ज्यादा रन बना लिए थे. लेकिन तभी जसप्रीत बुमराह ने कमाल करना शुरू किया. इंग्लैंड का स्कोर 159 पर पांच हो गया.

यह भी पढ़ें: जादू.., बुमराह यॉर्कर ने फेंकी ऐसी गेंद भौचक हो गए ज़हीर समेत लाखों लोग!

और इसके बीच रोहित ने थोड़ी मस्ती भी कर ली. दरअसल बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर जो रूट को आउट किया. और फिर जॉनी बेयरस्टो को एक कमाल की यॉर्कर फेंकी. ऐसा लगा कि इस यॉर्कर ने बेयरस्टो के डिफेंस को भेद ही दिया. टीम इंडिया ने जोरदार अपील भी की. लेकिन अंपायर मरी इरास्मस नहीं सहमत हुए.

थोड़ी देर विचार के बाद रोहित ने सोचा कि क्यों ना मरी इरास्मस से ही पूछ लें. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है. इसमें रोहित पूछते दिखते हैं,

'तुम क्या सोचते हो?'

रोहित के इस मूड में जसप्रीत बुमराह का बड़ा रोल था. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी. भारत के लिए बुमराह ने बोलिंग को बेहतरीन अंदाज में लीड किया. उन्होंने इस पारी में कुल छह विकेट अपने नाम किए. जबकि कुलदीप यादव ने तीन और अक्षर पटेल ने एक विकेट निकाला. इंग्लैंड के लिए ज़ैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा, 76 रन बनाए. जबकि बेन स्टोक्स ने 47 रन की पारी खेली.

इससे पहले, भारत ने पहले बैटिंग की थी. यशस्वी जायसवाल ने अकेले ही इंग्लैंड के बोलर्स को कूट डाला. उन्होंने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली. हालांकि, दूसरे एंड से उन्हें इतना सहयोग नहीं मिला. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 34 से ऊपर नहीं जा पाया. हालांकि, इंग्लैंड के लिए भारत द्वारा बनाए गए 396 रन भी बहुत रहे. वो अपनी पहली पारी में 253 रन पर ही सिमट गए. पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की लीड मिली.

वीडियो: Sarfaraz Khan ने Virat Kohli, ABD की तारीफ की और फिर खुद के लिए दुख जताते बोले...

Advertisement