The Lallantop

बैज़बॉल का मतलब नहीं पता, लेकिन हमारी टीम में... रोहित ने मैच से पहले अंग्रेजों को धो दिया!

Rohit Sharma को नहीं पता कि Bazball क्या है. लेकिन उन्होंने अंग्रेजों को ये जरूर याद दिलाया है कि उनकी टीम में Rishabh Pant नाम का एक बंदा खेला करता था.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा को नहीं पता बैज़बॉल क्या है (X)

रोहित शर्मा से धर्मशाला में पूछा गया- Bazball क्या है? जवाब में रोहित ने कहा मुझे नहीं पता भाई. इतना ही नहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अंग्रेजी टीम के ओपनर बेन डकेट के एक बड़े दावे को भी आईना दिखा दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल जबसे ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड के कोच और बेन स्टोक्स कैप्टन बने हैं. तभी से ये लोग टेस्ट में काफी पॉजिटिव खेल दिखा रहे हैं. और मैक्कलम को प्यार से Baz बुलाते थे, तो इन्हें के नाम पर इस शैली को Bazball कहा गया. लेकिन भारत देश में ये बॉल चली नहीं. यहां इंग्लैंड वाले टेस्ट सीरीज़ हार गए. पांच मैच की सीरीज़ में भारत 3-1 से आगे है. पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इससे पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की, जहां उनसे बैज़बॉल पर सवाल हुआ. जवाब में रोहित बोले,

'मुझे नहीं पता बैज़बॉल का मतलब क्या है. मैंने किसी को भी आड़ा-तिरछा बल्ला घुमाते नहीं देखा. इंग्लैंड पिछली बार से बेहतर क्रिकेट खेल रहा है. लेकिन अभी भी मुझे नहीं पता कि बैज़बॉल का मतलब क्या है.'

Advertisement

इसी बातचीत के दौरान रोहित ने बेन डकेट की भी मौज ली. दरअसल डकेट ने दावा किया था कि भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की बैज़बॉल को देखकर अटैकिंग क्रिकेट खेलना सीखा था. डकेट बोले थे,

'जब आप विपक्षी प्लेयर्स को ऐसे खेलते देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें इस बात का थोड़ा क्रेडिट मिलना चाहिए कि वह बाक़ी लोगों से अलग तरीके की टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने धर्मशाला टेस्ट से पहले कर दिया 'विद्रोह', कोच से लेकर साथियों तक... सारे हैरान!

Advertisement

इस बयान पर बात करते हुए रोहित ने भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत को याद किया. वह बोले,

'हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक बंदा होता था, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा.'

रोहित ने इस दौरान टीम इंडिया और धर्मशाला की पिच पर भी बात की. वह बोले,

'हमारे लिए यह कमबैक्स की सीरीज़ रही है. जब भी हमें प्रेशर में डाला गया, हम विपक्षी पर वो प्रेशर लौटने में सफल रहे. मेरे लिए यह अच्छा रहा. धर्मशाला की पिच टिपिकल भारतीय पिच लग रही है. पारा गिरेगा तो थोड़ी मूवमेंट होगी लेकिन पिच अच्छी दिख रही है.'

बता दें कि सीरीज़ में अभी तक अच्छी पिच देखने को मिली है. हर मैच में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. हालांकि रांची की पिच पर जरूर अंग्रेजों की रुलाई फूटी थी. लेकिन यहां भी जो रूट ने सेंचुरी मारी और शुरुआती झटकों के बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में 353 रन तक पहुंच गया था.

वीडियो: ओलंपिक क्वालिफाई करने पहुंचा पाकिस्तानी बॉक्सर पैसे चुराकर फरार, तलाश जारी

Advertisement