The Lallantop

भारत-इंग्लैंट टेस्ट सीरीज: बेन स्टोक्स पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) का एलान कर दिया है. बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में बेथल को जगह नहीं दी गई है (फाइल फोटो)

भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) का एलान कर दिया है. बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की टीम में वापसी हुई है. वहीं, युवा बैटर जैकब बेथल को शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में ओली पोप को भी शामिल किया गया है. ओपनिंग की जिम्मेदारी जैक क्रॉली और बेन डकेट संभालते हुए नजर आएंगे. दोनों ही प्लेयर इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट स्टाइल में तेज शुरुआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे. चौथे नंबर पर जो रूट बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे. इसके बाद हैरी ब्रूक क्रीज पर नजर आएंगे. विकेटकीपर के तौर पर जेमी स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: BCCI को बॉम्बे हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स को देने होंगे 538 करोड़

Advertisement

इस टीम में क्रिस वोक्स समेत तीन पेसर्स को जगह दी गई है. क्रिस वोक्स के अलावा ब्रायडन कार्स और जोश टंग टीम का हिस्सा हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. शोएब बशीर को टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है. ब्रायडन कार्स को घरेलू सरजमीं पर पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. वह इंग्लैंड के लिए अब तक पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 27 विकेट लिए हैं. हालांकि ये सभी मुकाबले उन्होंने इंग्लैंड से बाहर खेले हैं.

दरअसल, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा. इस मैच के साथ इंग्लैंड की टीम नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीजन (2025-27) की शुरुआत करेगी. भारत की कोशिश ना सिर्फ इस मैच को जीतने की होगी, बल्कि इंग्लैंड में सीरीज जीत के 18 साल लंबे इंतजार को भी खत्म करने की होगी. भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती थी. तीन मैचों की उस सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था. इसके बाद से टीम इंडिया चार बार इंग्लैंड दौरे पर गई है, लेकिन एक बार भी सीरीज जीत नहीं सकी है.

Advertisement
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले कप्तानी पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement