The Lallantop

बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स ने उड़वाया ऐसा मजाक, इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक बने जोक्स!

England वाले धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 173/3 से एकाएक 175/6 हो गए. कुल तेरह गेंदों में इन्होंने ना सिर्फ़ तीन विकेट गंवाए, बल्कि तीनों DRS भी बर्बाद कर दिए. इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उनका खूब मजाक बनाया.

post-main-image
इंग्लैंड के इन तीनों सीनियर्स ने DRS बर्बाद किए (एपी फ़ोटो)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया. क्रिकेट के मैदान पर इनकी जोर-आजमाइश को हम ऐशेज़ के नाम से जानते हैं. और अब वक्त आ गया है कि मीडिया में इनकी जोर-आजमाइश को भी कोई नाम दिया जाए. ये टीम्स आपस में ना खेलें, तो भी इनकी मीडिया ट्रोलिंग में पीछे नहीं रहती. इंग्लैंड वाले अभी भारत में टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. और यहां जैसे ही इंग्लैंड हल्का पड़ता है, ऑस्ट्रेलियन मीडिया इनको ट्रोल कर देती है.

ऐसा ही कुछ हुआ 7 मार्च, गुरुवार को. धर्मशाला में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. 175 तक इन्होंने सिर्फ़ तीन विकेट गंवाए थे. लग रहा था कि इंग्लैंड लंबा स्कोर करेगी. लेकिन जैसा लगा, वैसा हो नहीं पाया. इन्होंने लगातार विकेट गंवाए और अंत में 218 रन पर ही सिमट गए. इसमें भी कमाल हुआ 175 के टोटल पर. यहां जॉनी बेयरस्टो आउट हुए, फिर इसी स्कोर पर जो रूट और बेन स्टोक्स भी लौट गए.

इतना ही नहीं, इन लोगों ने रिव्यू भी बर्बाद किए. और इसी पर फ़ॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की मौज ले ली. इन्होंने जो रिएक्शन आर्टिकल लिखा. उसकी पहली लाइन थी- इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि बेन स्टोक्स DRS सिस्टम से बहुत ज्यादा नफ़रत करते हैं. वह स्पष्ट रूप से इसे नहीं समझते.

यह भी पढ़ें: कुलदीप ने सिर्फ़ बारह टेस्ट में तोड़ा बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड, बने 'टॉप' इंडियन!

दरअसल सबसे पहले बेयरस्टो ने DRS फूंका. उन्होंने कॉट बिहाइंड आउट दिए जाने पर DRS लिया. अल्ट्रा एज़ में साफ दिखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ था. जबकि रूट और स्टोक्स ने LBW पर DRS बर्बाद किए. ये हाल देख मशहूर इंग्लिश पब्लिकेशन द टेलिग्राफ़ के लिए क्रिकेट कवर करने वाले विल मैक्फ़र्सन ने ट्वीट किया,

'इंग्लैंड बिना निशान छोड़े यहां डूब रहा है. 175 पर ही तीन लोग लौट गए. तीनों ने रिव्यू भी बर्बाद किए. मिडल ऑर्डर के लिए खराब टूर जारी रहा. कुलदीप ने पूरी तरह से उन्हें चौंका दिया है.'

बर्नी नाम के एक ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स रिपोर्टर ने ट्वीट किया,

'मैंने जॉनी बेयरस्टो का रिव्यू मिस कर दिया था. अभी जाकर उनका आउट देखा. क्या जॉनी को कभी भी लगता है कि वह आउट हैं. उन्हें कैसे पता नहीं चला कि गेंद उनके बल्ले पर लगी है. इंग्लैंड क्रिकेट इन्हें रिव्यू लेने से बैन कर दो. वह अपने फैसले पर अडिग भी थे.'

क्रिकइंफ़ो के असिस्टेंट एडिटर वितुशन ने ट्वीट किया,

'इंग्लैंड 175 पर तीन था, फिर 13 गेंदों में तीन विकेट और तीनों रिव्यू भी गंवा दिए.'

धर्मशाला से पहले इंग्लैंड वाले भारत में लगातार तीन टेस्ट हार चुके हैं. हैदराबाद से शुरू हुई इस सीरीज़ का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. लेकिन इसके बाद भारत ने उन्हें हर मोर्चे पर पछाड़ा है. भारतीय टीम इस सीरीज़ को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. धर्मशाला टेस्ट जीतकर वो इसे एकतरफा अंदाज में खत्म करना चाहेगी.

वीडियो: सरफ़राज़ के पिता ने वीडियो बनाकर क्रिकेटर्स से किस मेहरबानी की अपील कर डाली!