The Lallantop

बुमराह ने हृदय... Boom Boom की तारीफ़ में क्या बोल गए कुक और क्रॉली?

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बैटर्स को खूब परेशान किया. पहली पारी में छह विकेट लेने वाले बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद एलस्टर कुक और ज़ैक क्रॉली जैसे अंग्रेजों को भी अपना फ़ैन बना लिया है.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह ने पोप को मारा ऐसा बोल्ड (एपी फ़ोटो)

बूम-बूम बुमराह. इंडियन बोलिंग लेजेंड. बुमराह ने 3 फरवरी, शनिवार को इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. सर एलस्टर कुक के शब्दों में कहें तो बुमराह ने 'इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप से हृदय निकालकर बाहर रख दिया.' जी हां, इंग्लैंड के बैटिंग लेजेंड कुक ने इन्हीं शब्दों में बुमराह के प्रदर्शन की सराहना की है.

Advertisement

स्काई स्पोर्ट्स के मुताब़िक, कुक ने TNT स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

'भारत आज पूरी तरह से बुमराह के दम पर चला है. उन्होंने अकेले दम पर गेम बदल दिया. बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली के दम पर इंग्लैंड ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी. क्रॉली ने खूबसूरत बैटिंग करते हुए 76 रन बनाए. पहली बार वह क्रीज़ से बाहर निकले और लेग साइड की ओर मारना चाहा और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया.

यही चेंजिंग पॉइंट था. बुमराह आए और इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप से हृदय निकालकर बाहर रख दिया. पहले रूट गए, पोप एक ना खेली जा सकने वाली यॉर्कर का शिकार हुए. बेयरस्टो और स्टोक्स भी बुमराह के हाथों आउट हुए. उन्होंने गेम ही बदल दिया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: यशस्वी से दूर रहें मीडिया वाले... डबल सेंचुरियन की तारीफ़ में मीडिया को हौंक गए गंभीर!

कुक ने ये भी कहा कि इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर करने का मौका खुद से गंवाया. साथ ही कुक यह भी बोले कि उन्होंने बुमराह का सामना किया है, लेकिन अब वह अलग ही तरह की बोलिंग कर रहे हैं. कुक ने कहा,

'इंग्लैंड ने 110-1 के बाद मौका खुद से जाने दिया. लेकिन मैं सोचता हूं कि कई बार आपको विपक्षी के आगे झुकना पड़ता है. मैंने कई बार बुमराह का सामना किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने जब उन्हें खेला था तब वह ऐसी बोलिंग कर रहे थे. आजकल तो वह कई बार ना खेलने लायक हो जाते हैं.'

Advertisement

इससे पहले पूर्व इंग्लिश बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी बुमराह की तारीफ़ की थी. जबकि इंग्लैंड के मौजूदा ओपनर ज़ैक क्रॉली भी बुमराह के फ़ैन निकले. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा,

‘वह एक अविश्वसनीय बोलर हैं. जब गेंद इस तरह से रिवर्स स्विंग हो रही हो, वह कमाल के हो जाते हैं. कई बार आपको अपने हाथ उठाकर कहना पड़ता है- बहुत अच्छे. उन्होंने बहुत बेहतरीन बोलिंग की. हमें उनसे निपटने का तरीका खोजना होगा.’

बात मैच की करें तो भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली. यह उनकी पहली डबल सेंचुरी थी. जवाब में इंग्लैंड वाले 253 रन पर सिमट गए. बुमराह ने अकेले छह विकेट ले डाले. हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय बैटिंग एक बार फिर से हल्की दिखी. शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज डटकर नहीं खेल पाया. तीसरे दिन लंच तक भारत ने चार विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे.

वीडियो: बुमराह की फेंकी गेंद देख भौचक रह गए सभी लोग!

Advertisement