The Lallantop

ऑलराउंडर्स की बहस में आकाश चोपड़ा की टीम को सलाह- 'ये गलती की तो ऑस्ट्रेलिया जैसे हाल होगा'

भारतीय टीम इंग्लैंड में किस संयोजन के साथ उतरेगी ये तय नहीं है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कप्तान शुभमन गिल को खास प्लान सुझाया है. वो नहीं चाहते कि भारत इंग्लैंड में भी ऑस्ट्रेलिया जैसी गलती करे.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल के साथ कोच गौतम गंभीर. (Photo-PTI)

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. टीम में कितने ऑलराउंडर्स होंगे और वो कौन होंगे इसे लेकर हर किसी की अलग राय है. कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसी को लेकर टीम इंडिया को मशवरा दिया है. उनके मुताबिक अगर भारत ऑलराउंडर की स्थिति का ठीक तरह आकलन नहीं करता है तो टीम का वही हाल होगा जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में हुआ.

Advertisement
BGT से मिली सीख

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हमें यह सीख मिली कि अगर आप बल्लेबाजी को लेकर थोड़े जुनूनी हो जाते हैं. पर अगर आप ऐसे बल्लेबाजों को खिलाते हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं और ऐसे गेंदबाजों को चुनते हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, तो आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 

इसलिए मैं सोच रहा हूं कि आपके पास कम से कम तीन अच्छे तेज गेंदबाज होने चाहिए. अगर आप चाहें तो चौथे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं और फिर आप पांचवें गेंदबाज के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी और छठे गेंदबाज के रूप में रवींद्र जडेजा को रख सकते हैं. इसलिए आपके पास गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन बल्लेबाजी से समझौता नहीं किया जा सकता है.

आकाश चोपड़ा का प्लान B

आकाश चोपड़ा ने बल्लेबाजी को लेकर कहा कि

Advertisement

अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप करुण नायर को नंबर 6 पर और रवींद्र जडेजा को नंबर 7 पर रखने का रास्ता अपना सकते हैं और फिर चार तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं. यह एक रास्ता हो सकता है जहां शार्दुल ठाकुर चार तेज गेंदबाजों में नहीं होंगे और आप चार अच्छे तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं.

आकाश चोपड़ा ने यहां शुभमन गिल की कप्तानी पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,  

यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में यह दौर कैसे आगे बढ़ता है, क्योंकि जब आपके पास बल्लेबाजी में थोड़ा भी कम अनुभव होता है, तो आप अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने के लिए ललचाते हैं क्योंकि पर्याप्त रन नहीं बन रहे होते हैं. हेडिंग्ले मैच तय करेगा कि हमारी सोच क्या होगी.

शुभमन गिल की बतौर कप्तान ये पहली टेस्ट सीरीज है. उनकी टीम में जहां एक ओर यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल जैसे नाम हैं वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और करुण नायर जैसे अनुभवी खिलाड़ी है.

वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, कौन-कौन शामिल?

Advertisement