विराट कोहली, विराट कोहली, विराट कोहली. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन के बाद सबसे ज़्यादा लिया जाने वाला नाम. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ़ चिटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक बेहतरीन शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही विराट का वनडे क्रिकेट में पिछले तीन सालों से चला आ रहा शतक का सूखा भी खत्म हो गया है.
ईशान किशन के 210 के बीच विराट कोहली ने बड़ा RECORD बना दिया है!
विराट कोहली सुपरस्टार.

विराट के इस शतक की एक खास बात ये भी रही कि वो अब वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट के नाम इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 72 शतक हो गए हैं. वो अब सचिन तेंडुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के बाद दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाते ही विराट ने रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा.
पॉन्टिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक हैं. शनिवार को खेले गए मुकाबले से पहले विराट, पॉन्टिंग की बराबरी पर खड़े थे. लेकिन अब वो उनसे शतकों के मामलें में आगे हो गए हैं.
विराट कोहली के आंकड़ों की बात करें तो विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 482 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24,553 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने कुल 72 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ़ खेली पारी में 91 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
विराट के अलावा इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रहे ईशान किशन. ईशान ने इस मैच में 131 गेंदों पर 210 रन बनाए. ईशान ने इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही ईशान वनडे में 200 रन बनाने वाले भारतीय दिग्गज सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
विराट और ईशान की पारियों की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ़ स्कोरबोर्ड पर 409 रन लगाए.
शोएब अख़्तर का किस्सा सुन भड़क जाएंगे फैन्स!