The Lallantop

युवराज ने शुभमन से क्यों कहा- याद रखो, तुम इंडिया के लिए खेल रहे हो, क्लब के लिए नहीं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन ने बनाए 33 रन.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल की एक फोटो पर युवराज सिंह ने मजे ले लिए. (फोटो: AP)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे को 13 रनों से जीत लिया. पहले दोनों मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में चार बदलाव किए. तेज़ गेंदबाज़ी में टी. नटराजन और शार्दुल ठाकुर की एंट्री कराई. स्पिन में कुलदीप यादव को बुलाया गया. वहीं बल्लेबाज़ी में मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को तीसरा वनडे खेलने का मौका दिया गया.
नटराजन और शार्दुल की तरह ही शुभमन ने भी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 39 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद शुभमन ने इंस्टाग्राम पर मैच की तस्वीरें शेयर कीं. इनमें शुभमन, विराट के साथ बैटिंग करते और टीम हडल में दिख रहे हैं. लेकिन टीम हडल वाली तस्वीर में शुभमन के हाथ जेब में थे.
बस, युवराज सिंह ने यहीं पर शुभमन के मज़े ले लिए. उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मतलब समझाने लगे. युवराज ने शुभमन की इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा,
''विराट कोहली जैसे ग्रेट के साथ बैटिंग करना गर्व की बात है, लेकिन महाराज़ जेब से हाथ निकालो. ये इंडिया का मैच चल रहा है, किसी क्लब का नहीं.''

युवराज का ये कमेंट मज़ाकिया अंदाज़ में था, क्योंकि इस कमेंट के साथ उन्होंने ज़ोर-ज़ोर से हंसने वाला इमोजी भी लगाया.
दरअसल शुभमन ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें वो विराट कोहली और पूरी टीम के साथ खड़े होकर थर्ड अंपायर के फैसले का इंतज़ार कर रहे थे.
बता दें कि युवराज सिंह की तरह ही शुभमन गिल भी पंजाब से हैं. उन्होंने पंजाब के लिए अंडर 16 और अंडर 19 टीमों के लिए क्रिकेट खेला है. शुभमन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं. इस सीज़न आईपीएल में उन्होंने 440 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement