अब सचिन का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट!
ऐसा पहली बार हुआ है पिछले 12 सालों में
Advertisement

विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था. 2009 से 2019 तक हर साल उनके नाम शतक रहा है. फोटो: AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा वनडे मैच. भारत पहले ही सिडनी में दोनों मुकाबले गंवाकर सीरीज़ हार चुका है. लेकिन ये मैच साल 2020 का भारत का आखिरी वनडे मैच है. यानि कप्तान विराट कोहली का भी साल का आखिरी वनडे मुकाबला. लेकिन विराट के लिए ये साल पिछले 12-13 सालों से थोड़ा अलग रहा है. साल 2008 में विराट के डेब्यू के बाद पहली बार 2020 में ऐसा हुआ है कि विराट कोहली के बल्ले से वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं बन पाया. साल 2008 में विराट ने भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. उस साल विराट कोहली ने सर्वश्रेष्ठ 54 रन बनाए थे और कोई शतक नहीं बना पाए थे. लेकिन 2008 के बाद 2009 से 2019 तक विराट के बल्ले से कुल 43 वनडे शतक निकले. यानि लगातार 11 सालों तक वो हर साल कम से कम एक शतक तो बनाकर ही गए. फिर आया साल 2020. ये साल थोड़ा अलग है. इसलिए लगातार 11 सालों तक शतक बनाने की विराट की कंसिस्टेंसी भी साल 2020 में टूट गई.
सचिन और ऐस्टल हैं विराट से आगे: वनडे में लगातार सबसे ज़्यादा सालों तक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है. सचिन ने 19 साल तक वनडे क्रिकेट में हर साल शतक बनाया. इस लिस्ट में दूसरा नंबर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ नैथन ऐस्टल का है. जिन्होंने 12 साल तक लगातार शतक बनाए. विराट अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रह गए हैं. वैसे तो विराट, सचिन के एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं. लेकिन सचिन का ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसका अब विराट के हाथों टूट पाना नामुमकिन है. ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे में विराट का शतक ना आ पाना इसलिए भी एक बुरी खबर है. क्योंकि 1991-92 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में एक भी शतक नहीं बनाया. साल 2020 में विराट कोहली ने कुल नौ वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने 47.88 की औसत से 431 रन बनाए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement