The Lallantop

आज रात एबी डीविलियर्स को क्या मैसेज करेंगे विराट?

मैच के बाद विराट ने रोहित का ज़िक्र क्यों किया?

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली के स्कूप शॉट की बाद में एबी डीविलियर्स ने भी तारीफ की है. फोटो: AP
11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले और 10 में भारत की जीत. ये आंकड़ें हैं मैन इन ब्लू के पिछले 11 टी20 मैचों के. टी20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम के ये आंकड़ें भारतीय फैंस को खुश और सामने वाली टीमों को डरा रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल को भारत ने छह विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन बनाए. जवाब में हार्दिक पांड्या का कमाल का खेल काम आया और भारत ने मैच जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं क्योंकि वनडे सीरीज़ गंवाने के बाद भारत ने टी20 आई सीरीज़ जीत ली है. इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपने स्कूप शॉट से लेकर पांड्या, नटराजन और टीम के हर प्वॉइंट पर बात की. आइये जानते हैं विराट ने क्या कहा: विराट ने सबसे पहले टीम की तारीफ करते हुए कहा,
''टी20 क्रिकेट में बतौर टीम हम बेहतरीन खेल रहे हैं. ये फैक्ट है कि इस टीम में हमारे दो सबसे मजबूत खिलाड़ी नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी हम इस तरह से जीते ये मेरे लिए गर्व की बात है. हर किसी ने हाल में कम से कम 14 मुकाबले(आईपीएल में) खेले हैं और सभी को प्लान के बारे में अच्छे से पता है. खासकर नटराजन आज बेहतरीन दिखे, वहीं शार्दुल का दिन भी अच्छा रहा.''
विराट ने दो सबसे मज़बूत खिलाड़ियों का ज़िक्र रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के लिए किया. विराट ने आगे हार्दिक पांड्या की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा,
''हार्दिक का बेहतरीन तरीके मैच खत्म करना और शिखर की फिफ्टी, ये पूरी तरह से एक टीम का एफर्ट था. साल 2016 में हार्दिक के भारतीय टीम से जुड़ने के पीछे की वजह उनकी खास काबीलियत थी. अब उन्हें इस चीज़ का एहसास हो गया है कि वो मैच फिनिश करें और हमारे लिए मैच जिताऊ पारियां खेलें. वो हमेशा अपने दिल से खेलते हैं और उनका मुकाबला करने का नेचर ही इसमें उनकी मदद करते हैं.''
आखिर में एबी डीविलियर्स के फेवरेट स्कूप शॉट के सवाल पर विराट कोहली ने हंसते हुए कहा,
''ये बहुत फनी मोमेंट था, मैं खुद भी इसे लेकर सरप्राइज़ था. मैं एबी(डीविलियर्स) को रात में मैसेज करूंगा और फिर देखूंगा कि वो इस पर क्या सोचते हैं.''
भारतीय टीम के इस रन चेज़ में कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बैटिंग की. पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने सिर्फ 24 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेली. जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement