'यार ये क्या हो गया'दरअसल पहले दिन टीम इंडिया चाय के बाद आखिरी सेशन के लिए खेलने उतरी. कप्तान विराट कोहली के साथ अजिंक्ये रहाणे सेट थे. लेकिन पारी के 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉयन ने एक फ्लाइटिड गेंद फेंकी. रहाणे ने मिड ऑफ फील्डिर की तरफ ड्राइव किया और रन के लिए कुछ कदम निकले. पार्टनर को देखकर विराट ने तुरंत रिस्पॉन्ड किया और वो भी दौड़ पड़े. लेकिन बीच में रहाणे ने उन्हें रन से मना कर दिया. तब तक विराट आधी क्रीज़ पर थे. वो तुरंत मुढ़कर वापस क्रीज़ के अंदर पहुंचने के लिए दौड़े भी. लेकिन तब तक हेज़लवुड की थ्रो को पकड़कर लायन बेल्स उड़ा चुके थे. विराट की एक सॉलिड पारी का अंत हो गया. विराट काफी निराश थे. क्योंकि उन्होंने दिन की शुरुआत में मुश्किल वक्त में संभलते हुए बैटिंग की. गेंद हाथ पर लगी फिर भी खेलते रहे. टीम को मोमेंटम दिया. पुजारा के साथ पार्टनरशिप की. फिर रहाणे के साथ टीम को पार पहुंचाया. लेकिन आखिर में दिन का खेल खत्म होने से सिर्फ 12 ओवर पहले इस तरह से आउट हो गए. 10 साल और 86 टेस्ट में ये सिर्फ दूसरा मौका है. जब विराट कोहली रन-आउट होकर लौटे हैं. विराट अपने विकेट की कीमत पहचानते हैं और आउट होने के बाद वो ड्रेसिंग रूम में भी गुस्सा करते नज़र आए.
8 साल बाद विराट कोहली इस तरह से आउट हुए हैं
आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जमकर गुस्साए विराट कोहली.
Advertisement

विराट कोहली और अजिंक्ये रहाणे. फोटो: AP
विराट कोहली. हमेशा मुश्किल कंडीशन्स में अपनी बल्लेबाज़ी से खुद को प्रूव करते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर से कमाल की बैटिंग करके ये साबित कर दिया है. विराट इस सीरीज़ में सिर्फ पहला टेस्ट खेलेंगे और उस पहले टेस्ट की दोनों पारियों की कीमत वो अच्छे से जानते हैं. टेस्ट के पहले दिन ही उन्होंने चार घंटे से ज़्यादा बैटिंग की और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उससे उनके साथ-साथ हर इंडियन फैन ने भी कहा होगा,
एडिलेड का मैदान विराट को खूब रास आता है. वो यहां पर खूब रन बनाते हैं. लेकिन शायद इस मैदान पर उन्हें आउट करने का तरीका रन-आउट ही है. क्योंकि विराट करियर में सिर्फ दो बार रन-आउट हुए हैं, और वो भी इसी मैदान पर. साल 2012 में भी एडिलेड में ही वो रन-आउट होकर लौटे थे. यानि पूरे आठ साल बाद विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में रन-आउट हुए हैं. विराट ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के साथ 74 रन बनाए. विराट को आउट करवाने के बाद रहाणे भी बहुत कुछ नहीं कर पाए और 42 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 233 रन बनाए हैं. अब दूसरे दिन ऋद्धिमन साहा और रविचन्द्रन अश्विन की बल्लेबाज़ी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement