The Lallantop

पहले राहुल का लट्टू कैच टपकाया, फिर स्मिथ ने ऐसा कैच लिया कि फैन्स बोले- 'इंडियन फील्डर...'

India vs Australia ब्रिसबेन टेस्ट में Steve Smith ने KL Rahul का कमाल का कैच पकड़ा. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
स्मिथ ने लिया कमाल का कैच ( फोटो: AP)

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia). ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन. दिन की पहली गेंद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने डाली. जो केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ चली गई. लेकिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आसान कैच टपका दिया. ऐसा कैच जो स्मिथ जैसे 'गन फील्डर' से शायद ही कभी छूटता हो. फिर बारी आई इंडियन इनिंग के 43वें ओवर की. इस बार बॉलर थे नेथन लॉयन. ओवर की तीसरी गेंद की राहुल ने कट शॉट खेला. गैप ऐसा कि गेंद आराम से थर्ड मैन की तरफ निकल जाती.

लेकिन स्मिथ इस बार तैयार थे अपनी गलती की भरपाई करने के लिए. अपनी दाईं तरफ डाइव मारी और ऐसा कैच लपका (Steve Smith stunning catch) कि क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए. कैच इसलिए स्पेशल रहा क्योंकि यहां रिएक्शन टाइम काफी कम था. शॉट भी काफी नीचे की तरफ थे. स्मिथ के इस स्पेशल कैच को SEN स्पोर्ट्स के कॉमेंटेटर्स ने समर सीजन का सबसे बेहतरीन कैच करार दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वहीं स्मिथ के इस कैच लेकर फैन्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

“सुबह में एक कैच गिराया, अब कमाल का कैच पकड़ लिया. हिसाब बराबर.”

ये भी पढ़ें: हम एक दूसरे पर... बुमराह की ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस सबको सुननी चाहिए!

मोहन नाम के यूजर ने लिखा,

Advertisement

“यह एक अद्भुत कैच था. भारतीय फील्डर्स को इससे सीख लेनी चाहिए.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“राहुल ने कट शॉट खेलते ही स्मिथ कुछ इंच अपनी जगह से हटे और अदभूत कैच पकड़ लिया. क्या कमाल का प्रजेंस ऑफ माइंड.”

एक और यूजर ने लिखा,

“ये स्लिप के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक था (स्पिनर की बॉल पर).”

बात मैच की करें चौथे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिन की पहली गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद राहुल एक छोर पर संभल कर खेलते रहे. जबकि कप्तान रोहित शर्मा कुछ देर बाद ही पैट कमिंस का शिकार बने. रोहित ने 10 रन बनाए. इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर इंडियन इनिंग को संभाला. दोनों के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई. हालांकि टीम का स्कोर 141 रन पहुंचा था कि राहुल को लॉयन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया. राहुल ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन है. जडेजा 41 और नीतीश रेड्डी 7 बनाकर क्रीज पर हैं. फॉलोऑन टालने के लिए इंडियन टीम को अभी भी 78 रनों की जरूरत है.

वीडियो: शुभमन गिल ने पंत का कैच लेकर पहले सबको चौंकाया, फिर क्या हुआ?

Advertisement