The Lallantop

'गिल की कप्तानी हार से शुरू होगी', ऑस्ट्रे‍लिया दौरे से पहले बड़ी डींग मार गए फिंच

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल तीन मैचों की वनडे, जबकि पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के लिए Shubman Gill को कप्तान चुना गया है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में कप्तान, वहीं टी20 में उप-कप्तान हैं. (Photo-PTI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बेहद खास होने वाली है. इस सीरीज के साथ ही वो अपनी वनडे कप्तानी का सफर शुरू करेंगे. गिल पहले से ही टेस्ट में कप्तान हैं, अब वनडे में भी उन्हें यह जिम्मेदारी थमा दी गई है. गिल इसके लिए काफी उत्साहित हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) को लगता है कि शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार के साथ होगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
एरॉन फिंच ने क्या कहा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके एरॉन फिंच को लगता है कि इस सीरीज में जीत ऑस्ट्रेलिया के खाते में आएगी. उन्होंने कहा,

यह एक शानदार सीरीज होगी. भारत के खिलाफ हमेशा ऐसा ही होता है और मुझे लगता है कि विराट की वापसी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है. कागज़ों पर देखें तो यह हमेशा एक शानदार मुकाबला होता है क्योंकि मुकाबला बराबरी का होता है, लेकिन मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगा.  हालांकि, मुझे पूरा भरोसा नहीं है क्योंकि भारत एक बेहतरीन टीम है और यह सीरीज देखने लायक होगी.

Advertisement
फिंच ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की

फिंच ने यहां शुभमन गिल की तारीफ भी की. उन्होंने कहा,

वह शानदार खिलाड़ी हैं, खासकर लीमिटेड ओवर के फॉर्मेट में.  जिस तरह से गिल ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की, वह उनके लिए अगला कदम उठाने और तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तानी संभालने के लिए एक बड़ा मौका है.

ये भी पढ़ें : श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो लीक करने के लिए हरभजन ने ललित मोदी को बुरा-भला कह दिया

Advertisement
गिल ने कप्तानी मिलने पर क्या कहा था?

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा की जगह अब शुभमन गिल वनडे टीम के कप्तान होंगे.  कप्तान चुने जाने पर शुभमन गिल ने कहा,

अपने देश की वनडे टीम की कप्तानी करना और एक ऐसी टीम को लीड करना जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, मेरे लिए बहुत फक्र की बात है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह राज्य मेरे लिए बेहद खास है. अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी से लेकर, फिर यह जानना कि मैं टेस्ट कप्तान बनूंगा, मैं तब यहीं था.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल तीन मैचों की वनडे, जबकि पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा, जो 19 से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को, जबकि आखिरी मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाएगा. 

वीडियो: वनडे सीरीज में संजू सैमसन को ड्रॉप करने से भड़के पूर्व सेलेक्टर, आगरकर को गंदा सुना दिया!

Advertisement