The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Harbhajan Singh fumes at Lalit Modi for releasing video of slapgate incident

श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो लीक करने के लिए हरभजन ने ललित मोदी को बुरा-भला कह दिया

IPL 2008 में Harbhajan Singh ने S Sreesanth को थप्पड़ जड़ दिया था. 17 साल बाद इस घटना का वीडियो IPL के पूर्व चेयरमैन Lalit Modi ने शेयर कर दी. अब इसे लेकर Harbhajan Singh ने उन्हें गंदा सुना दिया है.

Advertisement
Harbhajan Singh, S Sreesanth, IPL 2008
हरभजन सिंह ने हाल ही में जारी हुए थप्पड़ कांड के वीडियो पर प्र‍तिक्र‍िया दी है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
6 अक्तूबर 2025 (Published: 05:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व स्पि‍नर हरभजन सिंह  (Harbhajan Singh) आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) पर भड़क गए हैं. ललित मोदी ने हाल ही में 2008 में हुए भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड (Slapgate Incident) का वीडियो आउट कर दिया था. 17 साल पुराने इस वीडियो पर अब हरभजन की प्र‍तिक्र‍िया सामने आई है. उन्होंने लल‍ित मोदी को लेकर कहा कि ऐसा करते समय जरूर वह किसी इंफ्लुएंस में रहे होंगे. दरअसल, 29 अगस्त को IPL के पूर्व चेयरमैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के Beyond23 Cricket Podcast पर इस वीडियो को शेयर किया था.  

हरभजन ने क्या कहा?

हरभजन ने ललित मोदी को लेकर IANS को दिए इंटरव्यू में कहा, 

मुझे नहीं समझ आता कि इसे पब्लिक करने की क्या जरूरत थी? हर व्यक्ति के सोचने का तरीका अलग होता है. जो भी हुआ था वो गलत था, मैंने इसके लिए माफी भी मांगी थी. उस वक्त मेरे और श्रीसंत के बीच जो हुआ वो सही नहीं था. बतौर स्पोर्ट्समैन, मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा करना चाहिए था. लोग अपनी गलती से सीखते हैं. अगर उस वक्त मेरी समझ इतनी होती तो मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करता.

ये भी पढ़ें : भारत-पाक मुकाबला फिर गर्माया, मुनीबा के आउट पर पाकिस्तानी खेमे में नाराजगी

हरभजन ने साथ ही कहा कि अगर वह ललित मोदी की जगह होते, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए ये इंश्योर करते कि इसका व‍ीडियो कभी जारी नहीं हो. उन्होंने आगे कहा,

18 साल पहले जो हुआ, उसका वीड‍ियो अब पब्ल‍िक करना. मुझे इसके पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है. मुझे लगता है कि यही बेहतर होता कि ये वीड‍ियो कभी जारी नहीं होता क्योंकि इसकी जरूरत नहीं थी. मुझे नहीं पता कि वीडियो रीलीज करते वक्त वो क्या सोच रहे थे. शायद वो किसी इंफ्लुएंस में थे या ऐसे ही मजे लेने के लिए किया. अगर मैं उनकी जगह होता, मैं कभी उस वीडियो को बाहर नहीं आने देता.

वीडियो में क्या था?

ललित मोदी की ओर से शेयर किए गए व‍ीडियो की बात करें तो, ये मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) के बीच 2008 में हुए मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच हुए हैंडशेक का था. इसमें स्पष्ट रूप से दिखा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन ने श्रीसंत को उल्टे हाथों से मार दिया था. उनका हाथ श्रीसंत की आंख के नीचे लगा. श्रीसंत भी इसके बाद भड़क गए थे. वो भी हरभजन की तरफ झपटे. दोनों के बीच गहमागहमी भी हो गई, लेकिन इरफान पठान और महेला जयवर्धने ने दोनों प्लेयर्स को रोक लिया था.

इस घटना के बाद मीडिया में हरभजन के व्यवहार की खूब आलोचना हुई थी. इसके बाद हरभजन ने अपने इस बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी. इस घटना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हुई थी और हरभजन पर बचे हुए सीजन के लिए बैन लगा दिया गया था. बीसीसीआई ने भी इस मामले में हरभजन पर कार्रवाई की थी. उन्होंने इस घटना के लिए हरभजन पर 5 वनडे के लिए बैन लगा दिया था. 

वीडियो: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, ललित मोदी ने रिलीज किया वीडियो

Advertisement

Advertisement

()