स्मिथ के रहते ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है
रहाणे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज़ वाला दर्द याद दिलाया!
Advertisement

अजिंक्य रहाणे_स्टीव स्मिथ. फोटो: AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 277/5 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 195 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने कुल 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस बढ़त के साथ ऐसा स्टैट सामने आया है, जिसे पढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया वालों के चेहरे ज़रूर उतर जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि स्टीव स्मिथ प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं और लगातार दूसरे मैच में उनकी टीम पहली पारी में पिछड़ गई. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैचों में भारत को मिली बढ़त: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला गया था. उस मैच की पहली पारी में भारत ने 53 रनों की बढ़त हासिल की थी. अब मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे मैच में फिर से ऐसा ही हुआ है. भारत ने पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
2010/11 एशेज़ में हुआ था ऐसा: इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2010/11 की एशेज़ सीरीज़ में लगातार दो मैचों में पहली पारी में पिछड़ी थी. स्टीव स्मिथ की वो पहली घरेलू सीरीज़ थी. 2010 की उस एशेज़ के बाद पिछले 10 सालों में ऐसा कभी भी नहीं हुआ था कि स्मिथ टीम में हों और लगातार दो मैचों में सामने वाली टीम उनके घर में घुसकर पहली पारी की बढ़त ले जाए. लेकिन भारतीय टीम ने ये कारनामा कर दिखाया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान अजिंक्ये रहाणे ने शादार बैटिंग की और शतक बनाते हुए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त दिला दी है. भारतीय टीम दो दिन के खेल के बाद मैच में मजबूत स्थिति में है, ऐसे में देखना होगा कि आगे का मैच किस तरफ जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement