The Lallantop

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर

MCG पर आ रही ये खबर भी रहाणे को खुश कर देगी.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा. फोटो: ANI
चोट और क्वारंटीन की वजह से पहले दोनों टेस्ट गंवा चुके टीम इंडिया के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा बुधवार को मेलबर्न में टीम के साथ जुड़ेंगे. सिडनी में कोविड के बढ़ते खतरे के बीच ऐसी खबरें हैं कि मेलबर्न में ही सीरीज़ का तीसरा टेस्ट खेला जा सकता है. जिसकी वजह से रोहित सिडनी से उड़ान मेलबर्न में टीम के साथ जुड़ेंगे. हाल में ही कोविड की वजह से सिडनी में हालात काफी खराब थे. जिसके बाद हो सकता है कि सीरीज़ का तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न में ही खेला जाए. ANI से बात करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा बुधवार को टीम इंडिया के बायो-बब्ल में शामिल होंगे. सूत्र ने कहा,
''हां रोहित बुधवार को मेलबर्न के लिए उड़ जाएंगे. सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नज़र रखी जा रही है. जिसकी वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को भी पूरी तरह से तैयार रखा गया है.''
विराट कोहली के जाने के बाद भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर है कि अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सीरीज़ के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे. रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम के लिए उनका चयन नहीं हो सका था. लेकिन आईपीएल के बाद रोहित शर्मा NCA में गए. वहां जाकर अपनी फिटनेस पर काम और फिर मैच फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए. अब 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड के बाद रोहित शर्मा आखिरी के दोनों टेस्ट में टीम के साथ रहेंगे. MCG में ही खेला जाएगा तीसरा टेस्ट? सिडनी में कोविड की वजह से बिगड़ते हालात के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने MCG को दो पिच तैयार रखने के लिए कहा था. पिछले हफ्ते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव निक हॉकली ने इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि
''हमारी इस बारे में मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ बहुत सी मीटिंग हुई हैं. पूरे समर सीज़न में हमने अपने खिलाड़ियों को एक बबल में बनाए रखा है. हमने MCG को भी दो पिच तैयार रखने के लिए कहा है. हम किसी भी तरह की ज़ल्दबाज़ी में नहीं हैं. कुछ हफ्तों पहले एडिलेड की एक पिज़्जा शॉप पर भी इस तरह के मामले सामने आए थे. लेकिन हमने खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से 24 घंटे के अंदर एडिलेड से बाहर निकाल पूरे सीज़न को बचाया.''
भारतीय टीम ने सीरीज़ में 1-0 से पिछड़ने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उससे यही लगता है कि इस मैदान पर ही अगला मैच खेलना भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement