रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) मैच नहीं खेल रहे हैं. वो खुद बाहर हुए या उन्हें ड्रॉप किया गया, लगातार इस बात को लेकर चर्चा जारी है. कयास इस बात के भी लग रहे थे कि रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट मैच मेलबर्न में खेल चुके हैं. लेकिन खुद रोहित शर्मा ने इस सभी अटकलों पर खुद ही विराम लगा दिया है.
रिटायरमेंट की बात करने वालों को रोहित शर्मा का करारा जवाब, बोले- बाहर बैठे लोग...
IND vs AUS: Rohit Sharma ने रिटायरमेंट की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. रोहित के मुताबिक सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला उन्होंने खुद ही लिया था.
.webp?width=360)
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन फर्स्ट सेशन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने इरफान पठान और जतिन सप्रू से बात की. रोहित ने इस दौरान कहा,
“मैंने खुद ही सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला किया. मैंने कोच और सेलेक्टर्स को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे, इसलिए मैंने इस टेस्ट से दूर होने का फैसला लिया है. उन्होंने मेरे फैसले से सहमति जताई. ये फैसला लेना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन सही था. ये फैसला टीम के लिए लिया गया.”
रोहित ने इस दौरान रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा,
“मैंने इस मैच से बाहर रहने को जो फैसला लिया, वो कोई रिटायरमेंट का फैसला नहीं है. मैं इतनी जल्दी हटने वाला नहीं हूं. दो बच्चों का बाप हूं मैं. मैंने सिर्फ इसलिए पीछे हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं आ रहे थे. मैं मेहनत करूंगा और वापसी करूंगा. अभी रन नहीं आ रहे, लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि 5 महीने बाद भी ऐसा ही हो."
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले ही रोहित शर्मा को बता दिया गया था कड़वा सच, अगला नंबर कोहली का?
रोहित ने आगे कहा,
“बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग नहीं तय करेंगे कि संन्यास कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने चाहिए.”
इंटरव्यू खत्म होने के समय जतिन सप्रू ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हमें आपको कप्तान और लीडर के तौर पर देखने का मौका मिला. जिसका मजाकिया तरीके से जवाब देते हुए रोहित ने कहा,
ग्राउंड पर दिखे रोहित“अरे भाई मैं कहीं जा नहीं रहा हूं.”
इस मैच के दूसरे दिन एक ऐसा मौका आया, जब रोहित शर्मा मैदान पर भी नजर आए. मैच खेलते हुए नहीं, बल्कि इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह के साथ बात करते हुए. सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा मैदान पर पहुंचे. जहां वो जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत से भी कुछ बात करते हुए नजर आए.
मैच की बात करें तो दूसरे दिन इंडियन बॉलर्स ने कमाल किया है. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. फर्स्ट सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 101 रन है. वेबस्टर 28 और कैरी 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के लिए बुमराह और सिराज दो-दो, जबकि कृष्णा एक विकेट ले चुके हैं. भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे.
वीडियो: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, आखिरी टेस्ट...