The Lallantop

Ind vs Aus : रवींद्र जडेजा का ये रॉकेट वाला थ्रो बार-बार देखने का मन करता है

जडेजा का ये थ्रो देख ऑस्ट्रेलिया वाले अब संभल के ही दौड़ेंगे.

Advertisement
post-main-image
रवींद्र जडेजा ने गजब का रनआउट किया.
इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया. दूसरा वनडे. जगह एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसके 26 रन पर 2 विकेट हो गए. मगर इसके बाद उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श के बीच पार्टनरशिप होने लगी. 56 रनों की पार्टनरशिप हो भी गई. दोनों मिलकर कूटे पड़े थे. दो विकेट का सारा प्रेशर खत्म हो गया था. टीम इंडिया को एक विकेट की सख्त जरूरत थी. इतने में 19वें ओवर में ख्वाजा ने कुलदीप की बॉल पर एक सिंगल लेने की कोशिश की. मगर बॉल गलती से आ गई रवींद्र जडेजा के हाथ में. इसके बाद क्या हुआ वो अपने आप में एक कला है. जो सिर्फ जडेजा ही जानते हैं. ठीक वैसे ही जैसे वो पचासा मारने के बाद बैट से ही तलवार चला देते हैं. तो जडेजा कवर पॉइंट पर खड़े थे और ख्वाजा ने शॉट उसी तरफ खेला. जडेजा दौड़ते हुए गेंद की तरफ आए. गेंद उठाई और दे मारी सीधा स्टंप पर. डायरेक्ट हिट. और ये सब एकदम नैनो सेकेंडों में हुआ. जैसे थ्रो नहीं रॉकेट मारा हो. अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए. पर उन्हें क्या पता था कि सर जडेजा का थ्रो खाली नहीं जाता. ख्वाजा 21 रन पर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने इस थ्रो से एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका टीम में रहना किस लिए जरूरी है. वो सिर्फ ऑलराउंडर ही नहीं, भयानक, बेहतरीन और भौकाली फील्डर भी हैं. खैर बाकि सब छोड़िए आप ये विकेट देखिए -

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement