The Lallantop

बॉक्सिंग डे पर बर्न्स की आफत बनते हैं मुम्बई इंडियंस वाले!

ऑस्ट्रेलिया के साथ ये क्या हो गया?

Advertisement
post-main-image
जो बर्न्स का ये बॉक्सिंग डे पर भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच है. फोटो: AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट का रोमांच इससे बेहतर क्या ही हो सकता है. अभी भारत में ठीक से दिन भी नहीं निकला था और पहले 15 ओवर में ही टीम इंडिया ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेज दिया.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर सिमट गई. जबकि भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. लेकिन आते ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया.
पारी के 5वें ओवर में ही बुमराह ने ओपनर जो बर्न्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. बर्न्स पूरी तरह से सेट भी नहीं पो पाए थे. उन्होंने 10 गेंदें खेलीं और एक भी रन नहीं बनाया.
बॉक्सिंग डे है अभिशाप:
खैर, इसे बॉक्सिंग डे पर बर्न्स के लिए अभिशाप भी कह सकते हैं. क्योंकि वो पिछले दो सालों से इस दिन किसी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ के हाथों ही आउट होते हैं. आज बुमराह की गेंद पर आउट होने से पहले पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेल रहे थे और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए थे.
Bumrah (3)
बर्न्स टेस्ट में बुमराह का 71वां शिकार बने. फोटो: AP

बुमराह और बोल्ट दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.
अपने 23 मैचों के करियर में बर्न्स ने चार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं. जिसमें वो सिर्फ एक बार ही शतक बना पाए हैं.
चार मैचों की सीरीज़ के दूसरे और बॉक्सिंग डे टेस्ट पर अश्विन ने भी बुमराह का बेहतरीन साथ दिया है. शुरुआत में ही अश्विन ने दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल रखा है.
पहले टेस्ट में हार के बाद अजिंक्ये रहाणे की टीम चार अहम बदलावों के साथ मैच खेल रही है. इस मैच के लिए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा टीम में आए हैं.
भारत सीरीज़ में 1-0 से पीछे है और मेलबर्न में शानदार शुरुआत के बाद अब उसके पास एक बेहतरीन मौका तैयार हो गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement