The Lallantop

जडेजा की जगह चहल को खिलाने पर क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?

हेनरिकेज़ ने भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और एरॉन फिंच. फोटो: AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 में चोटिल होने की वजह से रविन्द्र जडेजा टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन मैच के दौरान जडेजा को लगी चोट के बाद उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेन्द्र चहल को शामिल किया गया तो बहुत सारे सवाल उठे. इन सवालों के बीच ऑस्ट्रेलियन टीम से भी जडेजा और कनकशन सब्स्टीट्यूट पर बयान आया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि जब मेडिकल एक्सपर्ट ने इस पर जानकारी दी तो फिर ऑस्ट्रेलियन टीम उस पर सवाल नहीं उठा सकी. जबकि हेनरिकेज़ ने जडेजा के सब्स्टीट्यूट चहल पर सवाल उठाए हैं. फिंच ने मैच के बाद कहा,
''हमें इस बारे में जानकारी दी गई कि उनके डॉक्टर ने जडेजा को कनकशन की वजह से मैच में आगे खेलने से रोक दिया है. और जब कोई मेडिकल एक्सपर्ट ऐसा कहता है तो आप उसे चुनौती नहीं दे सकते.''
इसके अलावा फिंच ने अपनी टीम की हार के कारण पर भी बात की. उन्होंने कहा,
''हमने भारत की पारी के आखिर में बहुत सारे रन लुटाए. जिसके बाद हमारी बैटिंग में भी हम मिडिल ओवर्स में बाउंड्री के लिए परेशानी में दिखे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हम छह ओवरों में बहुत ज़्यादा बाउंड्री नहीं लगा सके.''
हेनरिकेज़ ने उठाए सवाल: फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलियन ऑल-राउंडर मोएसिज़ हेनरिकेज़ ने जडेजा की चोट पर बात की. उन्होंने कहा,
''इसमें कोई भी शक नहीं है कि जडेजा को हेल्मेट पर गेंद लगी थी और उनके सिर में चोट लगी होगी. लेकिन चोट के बाद जो विकल्प लाया गया क्या उनका समान विकल्प था? मेरा ये सवाल है. जडेजा एक ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं और वो अपनी बैटिंग कर चुके थे. जबकि चहल पूरी तरह से गेंदबाज हैं. ICC का नियम ठीक है, कनकशन विकल्प होना चाहिए. लेकिन जो भी खिलाड़ी उसकी जगह ले वो उस जैसा ही होना चाहिए.''

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement