The Lallantop

रन-आउट होकर लौटते हुए जडेजा को क्या मैसेज देकर आए थे रहाणे?

अजिंक्य रहाणे ने बताया इस शतक से बढ़िया कौन सा शतक था.

Advertisement
post-main-image
अजिंक्य रहाणे. फोटो: AP
एडिलेड ओवल में पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत जिस तरह से 36 रनों पर बिखरा. उसके बाद बहुतेरे इंडियन फैंस की उम्मीदें खत्म हो गईं थीं. लेकिन क्रिसमस के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिस तरह से टीम इंडिया ने तूफान मचाया है. उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम हिल गई है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. जबकि उसकी कुल बढ़त सिर्फ दो रन की है. यानि अब ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे चार बल्लेबाज़ जितने भी रन बनाते हैं, उसे दो रन में जोड़कर भारत को मैच जीतने के लिए लक्ष्य दिया जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के कमाल प्रदर्शन का सबसे ज़्यादा श्रेय कप्तान अजिंक्य रहाणे को जाता है. जिस तरह से उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाज़ी की और फिर गेंदबाज़ी के वक्त अपनी कप्तानी से भी सबका विश्वास जीता है. तीसरे दिन के खेल के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपने शतक, कप्तानी और टीम पर बात की. गेंदबाज़ों को दिया कप्तानी का क्रेडिट: अपनी कप्तानी को मिल रहे क्रेडिट पर अजिंक्य रहाणे ने कहा,
''कप्तानी पूरी तरह से आपकी मूल प्रवृति को बैक करना है. आपको अपने अंदर से आ रही आवाज़ पर विश्वास रखना होता है. मैं इसका पूरा क्रेडिट हमारे गेंदबाज़ों को दूंगा, जिन्होंने सही दिशा में गेंदबाज़ी की.''
शतक पर क्या बोले रहाणे: अजिंक्य रहाणे से उनके शतक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर शतक खास होता है. रहाणे ने कहा,
''ये शतक भी खास है. शतक बनाना हमेशा ही खास होता है. लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया शतक मेरा अब तक का बेस्ट है.''
टीम को दिया सावधान रहने का संदेश: भारतीय टीम जीत के करीब है. इस पर रहाणे ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. रहाणे ने कहा,
''खेल अब भी खत्म नहीं हुआ है, अभी हमें चार और विकेट चटकाने हैं.''
जडेजा को दिया कौन सा संदेश: रन-आउट पर रहाणे ने कहा,
''उस वक्त मुझे लगा कि मैं लाइन के अंदर पहुंच गया हूं. लेकिन फिर भी मैंने जाने से पहले जडेजा को कहा था कि वो मेरे रन-आउट की बिल्कुल भी चिंता ना करें और अच्छा खेल जारी रखें.''
अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. रहाणे ने सही समय पर सही बोलिंग चेंज और सही फील्ड सेट भी की. कई पूर्व क्रिकेटर्स भी रहाणे की कप्तानी से प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement