आपने मिस तो नहीं कर दिया, एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का सबसे बड़ा ड्रामा?
इसमें बल्लेबाज, फील्डर, अंपायर, DRS सब था.
Advertisement

Nathan Lyon की गेंद पर आउट हुए Cheteshwar Pujara (एपी फोटो)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी. अगले कुछ दिनों तक क्रिकेट का सबसे बड़ा केवर्ड. इस ट्रॉफी का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर कैप्टन कोहली ने पहले बैटिंग का फैसला किया. शुरुआत में यह फैसला सही नहीं लगा. दिन की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए. जल्दी ही मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली. दोनों ने मिलकर लगभग 32 ओवर बैटिंग की. टीम इंडिया ने 32 के टोटल पर मयंक का विकेट गंवाया था. 50वें ओवर में जब पुजारा आउट हुए, तब तक स्कोरबोर्ड पर 100 रन टंग चुके थे. इनमें से 43 रन पुजारा ने बनाए. जिस ड्रामे का ज़िक्र हमने हेडिंग में किया, वो पल यही था. जब पुजारा आउट हुए. दरअसल कुल 160 गेंद खेलने वाले पुजारा ने अपना पहला चौका मारा नेथन लॉयन को, अपनी पारी की 148वीं बॉल पर. स्पिन के अच्छे प्लेयर पुजारा, लॉयन को देखने के बाद उत्साहित हो गए. लॉयन के नौवें ओवर में उन्होंने लगातार दो चौके मारे. और शायद यहीं से उनका ध्यान भंग हुआ.
एक ही बॉल में बल्लेबाज ने अंपायर से पहले खुद को आउट दिया, कैच लेने वाला प्लेयर और अंपायर उससे सहमत नहीं थे. कैप्टन और बोलर को छोड़ स्लिप के फील्डर ने DRS पर जोर दिया और अंत में बल्लेबाज आउट हो गया. इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन यह सबसे ज्यादा इवेंट और ड्रामे वाली गेंद रही.
Advertisement
Advertisement
Advertisement