'सभी को पता है कि गेम के पैसे वाले हिस्से में भारत कितना पावरफुल है. IPL के चलते इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक में भी भारत पैसे के मामले में बहुत दमदार है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट और शायद सारी ही टीमें हाल के दिनों में भारत के प्रति नर्म रहीं. वे कोहली या बाकी इंडियन प्लेयर्स को स्लेज करने से काफी ज्यादा डरते रहे क्योंकि अप्रैल में उन्हें साथ ही खेलना होता था.'ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रहे क्लार्क ने एक और बात कही. उन्होंने कहा ज्यादातर भारतीय सुपरस्टार्स अपनी IPL टीमों के कप्तान भी हैं. इसलिए भी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स उन्हें स्लेज नहीं करना चाहते.
'10 प्लेयर्स की लिस्ट बनाइए और देखिए कि कैसे ये इन ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को अपनी IPL टीमों में लेने के लिए बोली लगा रहे होंगे. प्लेयर्स सोचते होंगे- मैं कोहली को स्लेज नहीं करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह मुझे RCB में शामिल करे और मैं अपने छह हफ्तों में 10 लाख अमेरिकी डॉलर बना सकूं.'इसी इंटरव्यू में क्लार्क ने दुनिया के सात बेस्ट बल्लेबाजों की अपनी लिस्ट भी बताई. उन्होंने अपनी लिस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका से दो-दो, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज़ और श्रीलंका से एक-एक बल्लेबाज को शामिल किया. क्लार्क की इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स, रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा और कुमार संगकारा को जगह दी. क्लार्क इन सभी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर IPL खेलेंगे या नहीं?