'पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट नहीं शेयर की', भारत-पाकिस्तान मैच के रेफरी पर PCB का एक और गंभीर आरोप
Team India के हाथ नहीं मिलाने के फैसले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. Asia Cup के ग्रुप चरण मुकाबले को लेकर अब पाकिस्तानी टीम के मैनेजर Naveed Cheema ने ACC से शिकायत दर्ज करके ये भी आरोप लगाया है कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट भी एक-दूसरे को नहीं दी थी.

टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप (Asia Cup) मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने के फैसले को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खीझकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हटाने की मांग की है. पहले उन्होंने पायक्रॉफ्ट पर कप्तानों को टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाने का निर्देश देने का आरोप लगाया था. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा (Naveed Cheema) ने ACC से शिकायत दर्ज करके ये भी आरोप लगाया है कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट भी एक-दूसरे को नहीं दी थी.
PCB ने ACC से की है शिकायतPCB ने समूचे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से शिकायत की है. साथ ही ICC के दखल की भी मांग की है. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के ACC के वर्तमान प्रमुख होने के कारण ऐसा होना असंभव लगता है. दूसरी ओर, ICC का नेतृत्व भारत के जय शाह करते हैं. हालांकि, एशिया कप ICC का टूर्नामेंट नहीं है और इसका मैनेजमेंट ACC करता है. नकवी ने एक्स पर लिखा था,
पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और ICC आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है.
दरअसल, दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के समय भी एक दूसरे से बात नहीं की. दोनों कप्तानों ने टीमशीट मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को सौंपी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने पहले कहा था कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के समय कहा था कि भारतीय कप्तान से हाथ नहीं मिलाएं. वहीं, अब मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने ACC के सामने कंप्लेन दर्ज करके ये भी आरोप लगाया है कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट भी एक-दूसरे को नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है, अगर इस आदमी को नहीं निकाला गया
ACC अपनाना चाहेगा बीच का रास्ताACC जिस बीच के रास्ते पर विचार कर रहा है, वह पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान से जुड़े मैचों से हटाना है. जिंबाब्वे के 69 वर्षीय पायक्रॉफ्ट को 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के अंतिम ग्रुप चरण मैच में अंपायरिंग करनी थी. PCB के एक सूत्र ने इसे लेकर जानकारी दी है. उनके अनुसार,
एक सम्मानजनक समाधान पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैचों से हटाना हो सकता है. ऐसे में रिची रिचर्डसन के नाम पर PCB सहमति जता सकता है.
BCCI ने अभी तक पीसीबी के बयान का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इसकी प्रबल संभावना है कि अगर टीम इंडिया 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचती है तो प्लेयर्स नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे. नकवी ACC प्रमुख होने के नाते विजयी टीम को ट्रॉफी दे सकते हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा था?टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद टीम के ‘नो हैंडशेक’ के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि यह पहलगाम आतंकवादी हमले से पीड़ित परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए था. उन्होंने कहा था,
हमने मिलकर यह फैसला लिया था. हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और मुझे लगता है कि हमने माकूल जवाब दिया.
एक पाकिस्तानी पत्रकार ने जब पूछा कि जीत के बाद विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला क्या राजनीति से प्रेरित था? इस पर कप्तान ने कहा था,
मेरा मानना है कि जीवन में कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर भी होती हैं. हम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ हैं और यह जीत अपने आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करते हैं.
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भी टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर से बातचीत में यही कहा था. इससे यही पता चलता है कि BCCI और टीम मैनेजमेंट ने अपने रूख को लेकर आपस में बातचीत की थी क्योंकि मैच खेलने के खिलाफ भारत में विपक्षी दलों से लेकर सोशल मीडिया तक काफी विरोध हो रहा था.
मैच खेलने के फैसले का विरोध करते हुए कहा जा रहा था कि पहलगाम आतंकवादी हमले में परिजनों को खोने वाले परिवारों के जज्बात से ऊपर पैसे को रखा जा रहा है. यानी हाथ नहीं मिलाने का फैसला नीतिगत था और 21 सितंबर को अगर पाकिस्तान से सुपर 4 चरण में फिर मुकाबला होता है तो इसे दोहराया जाएगा.
वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम