इस वनडे और टी20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह क्या, कप्तानी भी मिल गयी
ICC की चुनी इन टीमों में इंडिया से और कौन-कौन है?
Advertisement

MS धोनी को ICC की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है. (फाइल फोटो- PTI)
ये दशक पूरा होने में चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने इस दशक की महिला और पुरुष टीम चुनी है. तीनों फॉर्मेट के लिए. यानी कि टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए. दशक की वनडे और टी20 पुरुष टीम की कमान दी गई है महेंद्र सिंह धोनी को. टी20 टीम में उनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. यानी कुल चार भारतीय खिलाड़ी. क्रिस गेल को रोहित शर्मा के साथ ओपनर चुना गया है. नंबर 3 पर आरोन फिंच, 4 पर कोहली, 5 पर एबी डीविलियर्स, फिर मैक्सवेल और नंबर 7 पर धोनी. कीरोन पोलार्ड टीम में ऑलराउंडर हैं. बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा टीम की पेस बैट्री हैं. जबका राशिद खान स्पिनर.
धोनी, रोहित, कोहली ICC की वनडे टीम में भी शामिल हैं. हालांकि वनडे टीम में भारत का कोई गेंदबाज शामिल नहीं है. गेंदबाजी की कमान मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क और इमरान ताहिर के हाथ में है. ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स टीम में हैं. जबकि रोहित के साथ ओपनिंग का ज़िम्मा डेविड वॉर्नर के पास है.
वहीं टेस्ट टीम की कमान भी भारतीय खिलाड़ी के हाथ में ही है. विराट कोहली कप्तान हैं. आर अश्विन भी टीम में हैं. इंग्लैंड के चार खिलाड़ी टीम में हैं – एलिस्टेयर कुक, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड. टेस्ट टीम में विकेटकीपर चुना गया है श्रीलंका के कुमार संगाकारा को. स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन भी टीम में हैं. लेकिन जो रूट को जगह नहीं मिली है. डेल स्टेन और वॉर्नर भी टीम में हैं.
महिला टीम महिलाओं की वनडे टीम में दो भारतीय खिलाड़ी हैं. मिताली राज और झूलन गोस्वामी. टीम की कप्तान चुना गया है ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग को.
टी20 टीम में भी दो भारतीय खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव. टी20 टीम की कप्तान भी मेग लेनिंग हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement