The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • AB De Viliers agree to an extent but adds an important point on Gambhir stand on flexibility

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर गंभीर की बात डिविलियर्स को जमी नहीं, दे डाली सलाह

टीम इंडिया के कोच Gautam Gambhir ने हाल ही में ODI में फ्ले‍क्सिबल बैटिंग ऑर्डर की बात की थी. उन्होंने ODI में बैटिंग ऑर्डर को ओवर रेटेड बताया था. इसे लेकर अब पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर AB De Viliers की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Gautam Gambhir, AB De Viliers, Ind vs SA
गौतम गंभीर ने हाल ही में ODI में फ्लेक्सिबल बैटिंग ऑर्डर की बात की थी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
11 दिसंबर 2025 (Updated: 11 दिसंबर 2025, 06:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ ODI सीरीज में जीत के बाद ODI में बैटिंग ऑर्डर को ओवररेटेड बताया था. अब इस मामले में उन्हें पूर्व साउथ अफ्रीकी बैटर एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) का भी समर्थन मिला है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसे बदलाव करने समय बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. टेस्ट क्रिकेट में गंभीर को अपनी रण‍नीतियों के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. लेकिन, वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी अगुवाई में टीम का रिकॉर्ड शानदार है. टीम ने उनकी कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. साथ ही एश‍िया कप में भी वो अजेय रहते हुए चैंपियन बने हैं.

गंभीर ने क्या कहा था?

बैटिंग ऑर्डर में लगातार बदलाव को लेकर गंभीर की काफी आलोचना हुई है. लेकिन, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ ODI सीरीज जीतने के बाद एक बार फिर उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में इसे लेकर वकालत की थी. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 2-1 से सीरीज जीत के साथ ही गंभीर ने कहा था कि वाइट बॉल क्रिकेट में ओपनर्स को छोड़ दें तो किसी का भी ऑर्डर फिक्स नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था, 

मुझे लगता है कि वनडे फॉर्मेट में, आपको पता होना चाहिए कि आप किस टेम्पलेट के साथ खेलना चाहते हैं. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि वाइट-बॉल क्रिकेट में, ओपनिंग कॉम्बिनेशन की जगह बैटिंग ऑर्डर को बहुत ज़्यादा अहमियत दी जाती है.

ये भी पढ़ें : गिल को A+ कॉन्ट्रैक्ट, शतक पर शतक ठोकने वाले कोहली पर कुछ तय नहीं!

डिविलियर्स ने गंभीर की बात पर क्या कहा?

डि‍विलियर्स भी वनडे में फ्लोटिंग बैटिंग ऑर्डर पर गंभीर की बात से सहमत हैं. लेकिन, उन्होंने फ्लेक्सिबिलिटी के साथ-साथ बैटिंग लाइनअप में बैलेंस और क्लीयर रोल की जरूरत पर भी जोर दिया. अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा,

मैं कुछ हद तक उनसे सहमत हूं. मुझे हमेशा से वनडे में फ्लोटिंग बैटिंग लाइनअप पसंद आया है. लेकिन, यह एक नाजुक मामला है क्योंकि आप खिलाड़ियों की भूमिकाओं के साथ ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते. इसमें टॉप तीन, नंबर चार से छह, और फिर आपके टेलएंडर्स होते हैं जो थोड़ी बहुत बैटिंग कर सकते हैं. यह लगभग तीन सेगमेंट जैसा है. आप इसके साथ क्रिएटिव हो सकते हैं. लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन और गेम की पर‍िस्थितियों के साथ आप इसमें खेल कर सकते हैं.

इंडियन क्रिकेट की जमकर तारीफ की

पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टीम इंडिया की T20 कंसिस्टेंसी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस अप्रत्याशित फॉर्मेट में टीम का लगातार अच्छा प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट की मज़बूत गहराई और स्ट्रक्चर को दिखाता है. उन्होंने कहा,

T20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की कंसिस्टेेंसी शानदार रही है. यह तीनों फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा अनप्रेडिक्टेबल फॉर्मेट है. इस तरह की कंसिस्टेंसी यह बताती है कि कुछ ऐसा हो रहा है, जो सही दिशा में जा रहा है. मुझे लगता है कि इसका संबंध इंडियन क्रिकेट की गहराई से है.

टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. पहले वनडे सीरीज़ 2-1 से जीता और अब T20I सीरीज में कटक में मिली जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आकाश चोपड़ा ने सुनाए धोनी-गंभीर के किस्से, BCCI की राजनीति पर भी खुलकर बोल दिए

Advertisement

Advertisement

()