Shreyas Iyer Pull Shot. पूरा के वर्ड पहले ही लिख दिया. जिससे आप चाहें तो आगे आने वाली जानकारी स्वतः चेक कर लें. इंडियन क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बैटर, श्रेयस बहुत चर्चा में हैं. जनता भन्नाई हुई है. उन्हें वर्ल्ड कप टीम से तुरंत बाहर करने की मांग की जा रही है. लेकिन इन सबके बीच, एक और चीज खूब चर्चा में है. और इसे चर्चा में लाए हैं किसी भी टॉपिक को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाने वाले, Memers.
श्रेयस अय्यर की ऐसी बैटिंग, जनता ट्रोल करने के लिए पुराने वीडियो निकाल लाई!
श्रेयस जो सिखा रहे, वो खुद ही नहीं कर पा रहे. ऐसे में अब क्या इनकी जगह सूर्यकुमार यादव ले लेंगे?

अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे. नहीं समझे तो बता देते हैं. बात हो रही है श्रेयस अय्यर के एक पुराने विज्ञापन की. इस विज्ञापन में वह पुल शॉट, हां जी पुल शॉट कैसे खेलें, ये बता रहे हैं. अब इसमें फ़न पार्ट क्या है, ये तो बताने की जरूरत है नहीं. ये पब्लिक है, सब जानती है. World Cup 2023 में अय्यर लगातार पुल खेलने के चक्कर में आउट हो रहे हैं. जाहिर तौर पर अय्यर स्पिन के खिलाफ़ भारत के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं.
# Shreyas Iyer Short-Ballsलेकिन शॉर्ट-पिच गेंदों पर उनकी कमजोरी इस पर भारी पड़ रही है. अय्यर लगातार पेस बोलर्स की शॉर्ट-पिच गेंदों पर आउट हो रहे हैं. पूरी दुनिया के बोलर्स ने उनकी ये कमजोरी पकड़ ली है. और इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं. इंडिया वर्सेज इंग्लैंड गेम में भी यही हुआ. अय्यर 16 गेंदों पर कुल चार रन ही बना पाए. इन गेंदों में सबसे ज्यादा संख्या शॉर्ट-पिच गेंदों की रही. अय्यर पुल मारने के चक्कर में क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: इंजमाम उल हक को इस्तीफा देने से ज्यादा दुख तो इस ट्वीट को देखकर होगा!
ऐसा ही कुछ इंडिया वर्सेज न्यूज़ीलैंड मैच में हुआ. जहां पुल मारने के चक्कर में वह डीप में लपके गए. ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट-पिच गेंद को पुल करते वक्त वह शॉट कंट्रोल में नहीं रख पाए. अय्यर ने यहां 33 रन बनाए थे. और इन सबके बीच अय्यर का 'पुल शॉट कैसे खेलें' नाम वाला वीडियो भी सुपर वायरल है.
इस वीडियो में अय्यर पूरी तसल्ली के साथ शॉर्ट पिच गेंदों को पुल करने की तकनीक बता रहे हैं. वीडियो इतना डीटेल्ड है कि इसे देख कोई भी पुल शॉट खेलना सीख सकता है. लेकिन अफसोस, वीडियो में दिख रहे बंदे के बारे में ऐसा कहना ठीक नहीं लग रहा.
इस वर्ल्ड कप में अय्यर के नाम छह पारियों में सिर्फ़ 134 रन हैं. इस वर्ल्ड कप दो बार नाबाद लौटे अय्यर का ऐवरेज़ 3350 जबकि स्ट्राइक रेट 84.81 का रहा है. यह आंकड़े निश्चित तौर पर अय्यर की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते. वनडे में उनका ऐवरेज 45 जबकि स्ट्राइक रेट लगभग 97 का है. ऐसे में भारत को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जीत पर भज्जी के साथ नाचे इरफान, VIDEO देख दिल खुश हो जाएगा
लेकिन वह अभी तक इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं. हार्दिक पंड्या की चोट के चलते अभी भले वह खेलते रहें, लेकिन हार्दिक लौटे तो उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. और ऐसे हाल में सूर्य कुमार यादव का फायदा हो सकता है. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ़ लखनऊ में अच्छी बैटिंग की थी. और इसके चलते उन्हें मौजूदा वक्त में श्रेयस पर वरीयता मिल सकती है. ऐसे हाल में हार्दिक पंड्या नंबर चार खेल सकते हैं.