The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Iceland cricket trolls Inzamam ul Haq after his resignation as Pakistan chief selector

इंजमाम उल हक को इस्तीफा देने से ज्यादा दुख तो इस ट्वीट को देखकर होगा!

Pakistan cricket team के World cup में खराब प्रदर्शन के चलते 30 अक्टूबर को इंजमाम ने चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
Inzamam ul haq, trolled, iceland cricket
इंजमाम उल हक हुए ट्रोल (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
31 अक्तूबर 2023 (Published: 02:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ना तो मैदान के अंदर और ना ही मैदान के बाहर. वर्ल्ड कप में जहां टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. वहीं वर्ल्ड कप के बीच में ही चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul haq) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को ट्रोल कर दिया है.

दरअसल, टीम के खराब प्रदर्शन के चलते 30 अक्टूबर को इंजमाम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके इस्तीफे की खबर सामने आते ही आइसलैंड क्रिकेट ने अपने 5 साल पुराने ट्वीट (X पोस्ट) को रिट्वीट कर इंजमाम का मजाक बनाया. पहले चार साल पुराने ट्वीट में क्या था, ये जान लीजिए.

ये भी पढ़ें: तीन-तीन वर्ल्ड चैंपियंस को हरा दिया, फिर भी खुश क्यों नहीं हैं अफगानिस्तान के कोच?

आइसलैंड क्रिकेट ने एक ट्विटर पोस्ट में आइसलैंड और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले मैच (मजाकिया तौर पर) के लिए प्लेयर्स के "संभावित" नाम जारी किए. आइसलैंड क्रिकेट ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें पाकिस्तान टीम के सदस्यों में इंजमाम उल-हक का भतीजा, इंजमाम-उल-हक की भतीजी, इंजमाम-उल-हक का सबसे अच्छा दोस्त और यहां तक ​​कि इंजमाम-उल-हक की साइकिल का नाम भी शामिल था.

अब इंजमाम के इस्तीफा देते ही आइसलैंड क्रिकेट को फिर से मौका मिल गया. उन्होंने अपने इस पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा,

‘’उनके (इंजमाम उल हक) इस्तीफे के बाद ऐसा लगता है कि शायद हमने साल 2018 में किए गए इस ट्वीट में सही कहा था.''

बोर्ड-खिलाड़ियों में चल रहा टकराव

दरअसल, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ही नहीं, क्रिकेट बोर्ड में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इंजमाम-उल-हक पर अपने भतीजे इमाम-उल-हक को फेवर करने का आरोप लग रहा है. साथ ही उन पर निजी हित के लिए फैसले लेने का आरोप लगा है. इस कारण मामला और पेचीदा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजमाम क्रिकेटर्स के एजेंट तल्हा रहमानी की कंपनी ‘याजो इंटरनेशनल लिमिटेड’ में शेयरहोल्डर हैं. रहमानी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इतना ही नहीं, मोहम्मद रिजवान रहमानी की कंपनी में साझा मालिकाना हक भी रखते हैं. ये सभी खुलासे PCB और खिलाड़ियों के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हुए मतभेद के बाद सामने आए हैं. 2023 वर्ल्ड कप से पहले ये विवाद बढ़ गया था. इसके बाद कई खिलाड़ियों ने बोर्ड से टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की बात भी कही थी. खिलाड़ियों की मांग थी कि ICC से बोर्ड को मिलने वाले पैसे में उनका हिस्सा भी हो.

बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर PCB ने 30 अक्टूबर को 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. कमेटी मीडिया में सामने आए टीम सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़े विवाद और निजी हितों की जांच करेगी. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट PCB मैनेजमेंट को सौंपेगी.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को रोकने का और कोई तरीका नहीं मिला तो पाकिस्तान से ये आइडिया आ गया!

Advertisement