‘गौतम गंभीर के फेवरेट’ कहे जाने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) अक्सर ही बड़ी बेबाकी से अपनी बात सामने रखते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद जब राणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनका यही तेवर नजर आया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने पूछने वाले पर ही सवाल उठा दिया. इसके बाद लोग कहने लगे कि राणा ने यहां इस बात को भी पुख्ता कर दिया कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को ऑलराउंडर्स से खास प्यार है.
हर्षित राणा को ऑलराउंडर बना रहे गंभीर? तेवरों ने सब बता दिया
हर्षित राणा ने पहले वनडे में भारत की चार विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके साथ ही बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दिया.
.webp?width=360)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाज को पहले वनडे में शुरुआती ओवर्स में विकेट नहीं ले सके. हर्षित राणा से इसी को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया, “हम देख सकते हैं कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी में समस्या आ रही है. नई गेंद से विकेट आसानी से नहीं मिल रहे हैं. तो, इसका कारण क्या है?”
हर्षित राणा को यह सवाल पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और उनकी तिकड़ी ने अच्छी गेंदबाजी की. हर्षित ने जवाब दिया,
हर्षित राणा ने बल्ले से किया कमालमुझे नहीं पता कि आप कौन सा क्रिकेट देख रहे हैं, लेकिन आज भले ही हमें शुरुआती विकेट नहीं मिले, फिर भी सिराज भाई ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. नई गेंद से भी हमने ज्यादा रन नहीं दिए. कभी आपको शुरू में विकेट नहीं मिलते हैं लेकिन बाद में मिल जाते हैं और हमने ऐसा ही किया. पिच धीमी थी, और उसमें ज्यादा उछाल भी नहीं था.
राणा ने पहले वनडे में भारत की चार विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. विराट कोहली (93), जडेजा (04) और श्रेयस अय्यर (49) के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद राणा ने राहुल के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी करके भारत को संभाला. उन्होंने 23 गेंदों में 29 रन बनाए. बल्लेबाजी को लेकर जब सवाल किया गया तो राणा ने कहा,
टीम मैनेजमेंट मुझे एक ऑलराउंडर के रूप में तैयार करना चाहता है और मैं इस पर लगातार काम कर रहा हूं. मैं ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहा हूं. यह आत्मविश्वास का मामला था जिसमें केएल (राहुल) भाई ने मेरी मदद की.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
मेरी टीम चाहती है कि मैं ऑलराउंडर के तौर पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करूं. मैं ट्रेनिंग सेशन के दौरान जितना हो सके उस पर ही ध्यान देता हूं. मुझे विश्वास है कि जरूरत पड़ने पर मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 30-40 रन बना सकता हूं और टीम मैनेजमेंट भी यही मानता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं.
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए. जबकि स्पिनरों में कुलदीप यादव को एक विकेट मिला. भारत ने विराट कोहली (93 रन) और कप्तान शुभमन गिल (56 रन) के अर्धशतक के दम पर एक ओवर रहते चार विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?













.webp?width=275)
.webp?width=275)

.webp?width=120)



.webp?width=120)